Advertisement

पाकिस्तान: कराची में जहरीली गैस का कहर, कार्गो शिप में 6 की मौत, कई घायल

पाकिस्तान के कराची में रविवार रात को बंदरगाह क्षेत्र में जहरीली गैस का रिसाव हुआ. इस घटना में 6 लोगों की मौत हो गई है. अब पूरे क्षेत्र को नेवी ने अपने कब्जे में ले लिया है.

कराची में जहरीली गैस का कहर (फाइल) कराची में जहरीली गैस का कहर (फाइल)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST

  • पाकिस्तान के कराची में बड़ा हादसा
  • कार्गो शिप में जहरीली गैस का रिसाव
  • घटना में 6 की मौत, दर्जनों घायल

पाकिस्तान की व्यापारिक राजधानी कराची में रविवार रात को जहरीली गैस के कहर से हड़कंप मच गया. यहां एक कार्गो शिप से केमिकल उतारने के दौरान गैस का रिसाव हुआ जिसकी चपेट में आकर 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए हैं. इस घटना के बाद कराची के तटीय इलाकों में इमरजेंसी जैसी स्थिति पैदा हो गई है.

Advertisement

पाकिस्तानी मीडिया ‘इंटरनेशनल द न्यूज़’ के मुताबिक, घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में शिफ्ट कराया है. अस्पताल में भर्ती लोगों को अभी भी सांस लेने में तकलीफ हो रही है.

कराची के केमारी इलाके में एक कार्गो से कुछ सामान उतारते वक्त ये हादसा हुआ और अचानक जानलेवा गैस का रिसाव शुरू हो गया.

सिंध इलाके के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने इस घटना के बाद बड़ी बैठक बुलाई और अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई का निर्देश दिया. प्रांत की सरकार की ओर से इस मामले की जांच करने के आदेश दे दिए गए हैं.

मंत्री की ओर से सूचना दी गई है कि पाकिस्तानी नेवी की ओर से न्यूक्लियर बायोलॉजिकल केमिकल डैमेज टीम को मौके पर भेज दिया गया है, ताकि लीकेज को रोका जा सके.

Advertisement

इसे पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप और PM मोदी की मुलाकात से पाकिस्तान क्यों है परेशान?

गौरतलब है कि कराची पाकिस्तान का तटीय शहर है और यहां पाकिस्तान का सबसे बड़ा बंदरगाह भी है. ऐसे में पाकिस्तान के व्यापार के नजरिए से भी कराची की महत्वता काफी ज्यादा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement