Advertisement

PAK का नया झूठ- जाधव की मां-पत्नी के जूतों में थे जासूसी उपकरण

मुहम्मद फैसल ने बताया कि कुलभूषण जाधव की पत्नी के जूतों में कुछ था, जूतों की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि कुलभूषण की पत्नी को दूसरे जूते दिए गए थे और उनके सारे गहने उन्हें लौटा दिए गए.

जाधव की मां और पत्नी जाधव की मां और पत्नी
केशवानंद धर दुबे
  • इस्लामाबाद,
  • 27 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST

पाकिस्तान ने आरोप लगाया है कि कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी की जूतों को इसलिए उन्हें वापस नहीं किया गया क्योंकि जूतों में कुछ था. विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता मुहम्मद फैसल ने एक बयान में कहा, 'जाधव की पत्नी के जूते सुरक्षा के मद्देनजर जब्त किए गए थे, क्योंकि हमें शक है कि उनमें कोई जासूसी उपकरण लगा था.'

Advertisement

मुहम्मद फैसल ने बताया कि कुलभूषण जाधव की पत्नी के जूतों की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि कुलभूषण की पत्नी को दूसरे जूते दिए गए थे और उनके सारे गहने उन्हें लौटा दिए गए.

बता दें कि पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी ने सोमवार को इस्लामाबाद में उनसे मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद भारत ने मंगलवार को आरोप लगाया था कि पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय में जाधव की मां और पत्नी से गलत बर्ताव किया गया. जाधव की पत्नी का मंगलसूत्र, कंगन और यहां तक कि जूते भी उतरवा लिए गए.

पाकिस्तान ने दलीलों को किया खारिज

इसके बाद पाकिस्तान ने मंगलवार शाम भारत की कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी को परेशान करने की दलील को खारिज कर दिया. पाकिस्तान ने दावा किया कि कुलभूषण की पत्नी के जूते सुरक्षा कारणों से जब्त किए गए थे, क्योंकि उसमें कुछ था.

Advertisement

शब्दों की बेमतलब लड़ाई में शामिल नहीं होना चाहता- PAK

बयान में यह भी कहा गया कि पाकिस्तान शब्दों की बेमतलब लड़ाई में शामिल नहीं होना चाहता. कुलभूषण की उनकी मां और पत्नी से मुलाकात के दौरान अधिकारियों के रवैये के बाबत भारत के बेबुनियाद आरोपों और तोड़े-मरोड़े गए तथ्यों को खारिज करता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement