Advertisement

पाकिस्तानी कोर्ट का फैसला, सिख लड़की को मुस्लिम पति के साथ रहने की मिली इजाजत

पाकिस्तान की एक अदालत ने फैसला सुनाया है कि सिख लड़की, जिसने कथित तौर पर अपने परिवार की इच्छा के खिलाफ एक मुस्लिम व्यक्ति से शादी की थी, वह नाबालिग नहीं थी और वह अपने पति के साथ या अपनी पसंद के किसी भी स्थान पर जा सकती है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 11:01 PM IST

  • सिख लड़की की मुस्लिम लड़के के साथ शादी
  • पाकिस्तान की कोर्ट ने सुनाया अपना फैसला

पाकिस्तान में एक सिख लड़की ने कथित तौर पर अपने परिवार के खिलाफ जाकर एक मुस्लिम लड़के से शादी कर ली. इस मामले में एक पाकिस्तानी अदालत ने फैसला सुनाते हुए सिख लड़की को मुस्लिम लड़के के साथ जाने या अपनी पंसद से कहीं भी जाने की इजाजत दी है. जिसके बाद दोनों समुदायों के बीच तनाव देखा जा रहा है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पाकिस्तान की एक अदालत ने फैसला सुनाया है कि सिख लड़की, जिसने कथित तौर पर अपने परिवार की इच्छा के खिलाफ एक मुस्लिम व्यक्ति से शादी की थी, वह नाबालिग नहीं थी और वह अपने पति के साथ या अपनी पसंद के किसी भी स्थान पर जा सकती है. हालांकि इस फैसले के बाद दोनों समुदायों के बीच तनाव पैदा हो गया है.

यह भी पढ़ें: 15 अगस्त को लालकिले पर खालिस्तान का झंडा फहराने की साजिश, IB अलर्ट के बाद बढ़ाई सुरक्षा

लाहौर हाईकोर्ट ने ननकाना साहिब की जगित कौर को अनुमति दी है. कौर ने अपने परिवार की इच्छा के खिलाफ पिछले साल सितंबर में मोहम्मद हसन से शादी की थी. सितंबर 2019 से कौर दारुल अमान (आश्रय गृह) में रह रही है क्योंकि उसके परिवार ने आरोप लगाया था कि हसन के जरिए उसका अपहरण कर लिया गया, जिसने उससे जबरन शादी की.

Advertisement

यह भी पढ़ें: PoK से डॉक्टर की डिग्री लेने वाले भारत में नहीं कर सकते प्रैक्टिस: MCI

वहीं इस मामले में भारत ने अपहरण और सिख लड़की से जबरन शादी करने पर पाकिस्तान से अपनी चिंता व्यक्त की थी. भारत ने पाकिस्तान सरकार से तत्काल उपचारात्मक कार्रवाई की मांग की थी. वहीं न्यायमूर्ति चौधरी शेहराम सरवर ने हसन की याचिका पर फैसला दिया कि वह अपनी पत्नी कौर की कस्टडी लेगा, जिसने उसे मुस्लिम नाम आयशा दिया था.

सुनवाई के दौरान कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस सिख लड़की को कोर्ट में लाई. इस दौरान उनके भाई और परिवार के अन्य सदस्य भी अदालत में उपस्थित थे, जिन्होंने फैसले पर अपनी नाराजगी जताई. कोर्ट में न्यायाधीश ने याचिका को खारिज कर दिया और फैसला सुनाया कि लड़की आश्रय घर छोड़ने के लिए स्वतंत्र है और अपने पति के साथ रह सकती है या अपनी पसंद के किसी भी स्थान पर जा सकती थी. न्यायाधीश ने पुलिस को कौर को सुरक्षा प्रदान करने का भी आदेश दिया है.

'इच्छा से की शादी'

वहीं पिछली सुनवाई में कौर ने अदालत को बताया कि उसने याचिकाकर्ता से अपनी इच्छा से शादी की है. इस्लाम धर्म में परिवर्तित होने के बाद अब अपने परिवार में वापस नहीं जाना चाहती. वहीं स्थानीय सिख समुदाय ने अपने परिवार की इच्छा के खिलाफ मुस्लिम व्यक्ति से शादी करने के बाद विरोध प्रदर्शन किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement