Advertisement

पाकिस्तान में पूर्व न्यायाधीश नसीरुल मुल्क कार्यवाहक प्रधानमंत्री नामित

पाकिस्तान में 25 जुलाई को संसद और प्रांतीय विधानसभाओं के लिए चुनाव कराए जाएंगे. पाकिस्तान की मौजूदा सरकार का कार्यकाल 31 मई को पूरा हो रहा है. 

नसीरुल मुल्क नसीरुल मुल्क
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2018,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व मुख्य न्यायाधीश नसीरुल मुल्क को दो महीने की अंतरिम अवधि के लिए सोमवार को देश का कार्यवाहक प्रधानमंत्री नामित किया गया. इसके साथ ही 25 जुलाई को आम चुनावों के मद्देनजर सत्तारूढ़ पीएमएल-एन और विपक्ष के बीच चल रही खींचतान खत्म हो गई.

इसकी घोषणा विपक्ष के नेता खुर्शीद शाह ने प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी के साथ बैठक के बाद की. शाहिद ने उम्मीद जताई कि 67 वर्षीय नसीरुल मुल्क 25 जुलाई को पाकिस्तान  में स्वतंत्र, निष्पक्ष और बगैर पक्षपात के सफलतापूर्वक चुनाव कराएंगे. घोषणा करते हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसे नाम पर कोई भी पाकिस्तानी आपत्ति नहीं कर सकता है.

Advertisement

गौरतलब है कि पिछले कुछ चुनाव से पाकिस्तान में अलगाववाद में कमी आई है. पहले चुनाव से पहले हमले होना आम हुआ करते थे. बता दें कि पाकिस्तान में 25 जुलाई को संसद और प्रांतीय विधानसभाओं के लिए चुनाव कराए जाएंगे. पाकिस्तान की मौजूदा सरकार का कार्यकाल 31 मई को पूरा हो रहा है. 

क्या है कार्यवाहक PM का रोल?

पाकिस्तान में कार्यवाहक प्रधानमंत्री  का काम संसद भंग करने और नई सरकार के शपथ ग्रहण करने के मध्य की अवधि में देश चलाने का होता है. पीएमएल-एन और विपक्ष के बीच कार्यवाहक प्रधानमंत्री के नाम को लेकर लंबे समय से गतिरोध चल रहा था. मौजूदा सरकार का कार्यकाल 31 मई को पूरा हो रहा है. ऐसे में कार्यवाहक सरकार की निगरानी में चुनाव कराए जाएंगे. कार्यवाहक प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी होगी कि वो देश में निष्पक्ष और शांत माहौल में चुनाव कराएं. 

Advertisement

क्या कहता है कानून?

पाकिस्तान के संविधान में सरकार का कार्यकाल खत्म होने के 60 दिन के भीतर चुनाव कराने होते हैं. संसदीय चुनाव के अलावा सिंध, खैबर पख्तून ख्वाह, बलूचिस्तान प्रातों की सरकारों का कार्यकाल 28 मई को खत्म हो रहा है.

बता दें कि संसद में प्रधानमंत्री और नेता प्रतिपक्ष की सलाह से कार्यवाहक प्रधानमंत्री चुना जाता है. दोनों पक्षों की ओर से 3-3 नामों की सिफारिश की जाती है जिसमें से सर्वमान्य उम्मीदवार को कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किया जाता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement