Advertisement

पाकिस्तान का नया चांद नवाब, टीवी पत्रकार ने अपनी शादी की ही कर डाली रिपोर्टिंग

अब पाकिस्तान के एक टीवी रिपोर्टर ने ऐसा अनूठा कारनामा किया है कि उसका वीडियो वायरल हो गया है. इस पत्रकार ने अपनी शादी के बारे में खुद ही रिपोर्टिंग की और अपने रिश्तेदारों का इंटरव्यू भी लिया.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
दिनेश अग्रहरि
  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST

आपको पाकिस्तान का वह मजेदार रिपोर्टर चांद नवाब याद होगा, जिसकी हास्यास्पद रिपोर्टिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. इससे प्रभावित होकर ही सलमान खान की फिल्म बजरंगी जान में एक पत्रकार का किरदार गढ़ा गया जिसकी भूमिका नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने निभाई थी. अब पाकिस्तान के एक अन्य टीवी रिपोर्टर ने भी ऐसा अनूठा कारनामा किया है कि उसका वीडियो वायरल हो गया है. इस पत्रकार ने अपनी शादी के बारे में खुद ही रिपोर्टिंग की और अपने रिश्तेदारों का इंटरव्यू भी लिया.

Advertisement

कहा जा रहा है कि इस पाकिस्तानी टीवी पत्रकार को अपने काम से इतना ज्यादा प्रेम है कि उसने अपनी शादी को एक पत्रकार की तरह कवर किया और रिपोर्टिंग कर डाली. ट्विटर पर वायरल हुए वीडियो के अनुसार फैसलाबाद, पाकिस्तान के सिटी 41 चैनल के रिपोर्टर ने अपनी शादी को एक पत्रकार की तरह कवर किया.

दूल्हे के ड्रेस में सजा और हाथ में माइक लिए हुए यह पत्रकार कैमरे के सामने रिपोर्टिंग करता है, 'आज मैं मौजूद हूं अपनी शादी में, जहां पे मेरी शादी मनाई जा रही है.' वह कहता है कि यह उसके, उसकी पत्नी और उन दोनों के परिवार के लिए बेहद खुशी का मौका है. वह कहता है, 'मेरी लव मैरिज है और इस लव मैरिज में मेरी वाइफ खासी खुश है.'

यह पत्रकार अपनी दुल्हन, अपने पिता और अपनी सास का इंटरव्यू भी लेता है. पत्रकार की अपनी ही शादी की रिपोर्टिंग का वीडियो यहां देखें...

इसके पहले चांद नवाब के वायरल हुए वीडियो में उसे ईद पर घर जाने वाले लोगों की वजह से ट्रेनों में भीड़-भाड़ की रिपोर्टिंग करते हुए बार-बार री-टेक करते हुए देखा जा सकता था. सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने पाकिस्तानी पत्रकार का जो किरदार निभाया था, उसका नाम भी चांद नवाब ही था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement