Advertisement

पाकिस्तान: अब फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेंगे आतंकियों के खिलाफ केस

पेशावर में सैनिक स्कूल पर तालिबानी हमले से सबक लेते हुए पाकिस्तान ने कानूनी स्तर पर आतंकवाद से निपटने के लिए नई कवायद शुरू कर दी है. इसके तहत अब आतंकियों से संबंधित मामलों की सुनवाई के लिए पड़ोसी मुल्क विशेष सैन्य अदालतों की स्थापना करेगा.

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ
aajtak.in
  • इस्लामाबाद,
  • 25 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 9:13 PM IST

पेशावर में सैनिक स्कूल पर तालिबानी हमले से सबक लेते हुए पाकिस्तान ने कानूनी स्तर पर आतंकवाद से निपटने के लिए नई कवायद शुरू कर दी है. इसके तहत अब आतंकियों से संबंधित मामलों की सुनवाई के लिए पड़ोसी मुल्क विशेष सैन्य अदालतों की स्थापना करेगा.

प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की अध्यक्षता में बुधवार को मुख्यधारा के राजनीतिक दलों की मैराथन बैठक के बाद इस बाबत फैसला किया गया. शरीफ ने कहा कि इस कदम से आतंकवादियों का उनकी जघन्य करतूतों की कीमत चुकाना सुनिश्चित किया जा सकेगा. करीब 11 घंटों तक चली इस बैठक में बीते 16 दिसंबर को सैनिक स्कूल पर हुए तालिबानी हमले और आतंकवाद से निपटने की रणनीति पर गहन चर्चा की गई. इस तालिबानी हमले में 150 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकांश बच्चे शामिल थे.

Advertisement

एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि बैठक में शामिल नेताओं ने इस बात पर सहमति जताई कि आतंकवादियों के मामलों की सुनवाई के लिए विशेष सैन्य अदालतों का गठन किया जाएगा. इन अदालतों के पास स्पष्ट अधिकार होंगे. साथ ही इन अदालतों में सेना के अधिकारी काम करेंगे और ये अदालतें त्वरित सुनवाई करेंगी.

-इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement