Advertisement

आलोचना से बौखलाई पाकिस्तान सरकार, 'इंडिया टुडे' की वेबसाइट बैन करने के लिए उठाए कदम

कई भाषाओं में छपने वाली इस मैगजीन के अंग्रेजी भाषा के एक अंक में कवर पेज पर राहील की तस्वीर छापी गई थी. इस तस्वीर में उनके गाल पर उभरा थप्पड़ का निशान छपा हुआ दिखाया गया था.

इंडिया टुडे पत्रिका का कवर पेज इंडिया टुडे पत्रिका का कवर पेज
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST

पाकिस्तान सरकार 'इंडिया टुडे' की वेबसाइट पर प्रतिबंध लगाने के लिए आधिकारिक तौर पर कदम उठाने लगी है. सरकार ने स्थानीय इंटरनेट सेवा प्रदाताओं और वेब पर भारतीय कंटेट देने वाली सर्विस से indiatoday.intoday.in को ब्लॉक करने के लिए कहा गया है. ऐसा उस कदम के कुछ दिनों बाद ही हुआ है, जब पाकिस्तान ने चौरतफा दबाव के बाद इंडिया टुडे की वेबसाइट को अनब्लॉक कर दिया था.

Advertisement

शुरुआत में अपने सेना प्रमुख राहील शरीफ की एक कथित 'अपमानजनक' फोटो छापने को मुद्दा बनाकर उसने 'इंडिया टुडे' की वेबसाइट को 'ब्लॉक' कर दिया था. लेकिन अब इंडिया टुडे वेबसाइट पर प्रतिबंध लगाने के पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण के प्रयास अधिक व्यवस्थित लगते हैं.

कई भाषाओं में छपने वाली इस मैगजीन के अंग्रेजी भाषा के एक अंक में कवर पेज पर राहील की तस्वीर छापी गई थी. इस तस्वीर में उनके गाल पर उभरा थप्पड़ का निशान छपा हुआ दिखाया गया था.

इंडिया टुडे ने हमेशा आतंकवाद पर पाकिस्तान के पाखंड और दोहरे मापदंड पर प्रकाश डाला है. पाकिस्तान का ये कदम दिखाता है कि पाकिस्तान की सरकार और सेना आलोचना बर्दाश्त नहीं करती है. भारत की तुलना में पाकिस्तान में वेबसाइट पर प्रतिबंध लगाना ज्यादा आसान है.

भारतीय टीवी चैनलों के प्रसारण पर रोक
पाकिस्तान ने 15 अक्टूबर के बाद सभी भारतीय टीवी चैनलों के प्रसारण पर रोक लगा दी है. मीडिया की एक रिपोर्ट में पाकिस्तान की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेग्युलेटरी अथॉरिटी (पीईएमआरए) ने यह बात कही. पाकिस्तान के लोगों ने सभी भारतीय टीवी चैनलों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी. पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भारतीय सेना के आतंकवादियों के लॉन्च पैड्स पर सर्जिकल स्ट्राइक्स के दावे के बाद दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर मीडिया रेग्युलेटरी का यह कदम सामने आया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement