Advertisement

अजहर, हफीज ने किया पाक क्रिकेट कैंप का 'बहिष्कार'

पाकिस्तान वनडे टीम के कप्तान अजहर अली और सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज ने स्पॉट फिक्सिंग के दोषी पाए गए मोहम्मद आमिर को प्रतिबंध पूरा करने के बाद टीम में दोबारा शामिल करने के विरोध स्वरूप टीम के फिटनेस शिविर का 'बहिष्कार' किया.

अजहर और हफीज अजहर और हफीज
सूरज पांडेय
  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 11:49 PM IST

पाकिस्तान वनडे टीम के कप्तान अजहर अली और सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज ने स्पॉट फिक्सिंग के दोषी पाए गए मोहम्मद आमिर को प्रतिबंध पूरा करने के बाद टीम में दोबारा शामिल करने के विरोध स्वरूप टीम के फिटनेस शिविर का 'बहिष्कार' किया.

शाहिद अफरीदी भी हैं शिविर में
प्रतिबंध झेलकर राष्ट्रीय टीम में वापसी की आस लगाए आमिर की उम्मीदों को तब पर लग गए जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आमिर को फिटनेस शिविर के लिए 26 सदस्यीय दल में शामिल कर लिया. गौरतलब है कि पाकिस्तान की टी-20 टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी भी इस फिटनेस शिविर का हिस्सा हैं.

Advertisement

पीसीबी ने दी थी इस्लाम की दुहाई
पीसीबी ने बुधवार को आमिर की राष्ट्रीय टीम में वापसी के समर्थन में एक वक्तव्य जारी कर कहा है कि 'इस्लाम में भी इस तरह के मामलों में क्षमा की बात कही गई है' लेकिन आमिर की वापसी के पीसीबी के निर्णय को अली और हफीज के फिटनेस शिविर का बहिष्कार करने से करारा झटका लगा है. समाचार पत्र 'डॉन' ने गुरुवार को पीसीबी के मीडिया प्रबंधक आगा अकबर के हवाले से कहा है, 'हफीज और अजहर अली ने सुबह शिविर में हिस्सा लिया, लेकिन उसके बाद वे नहीं लौटे.'

पहले भी विरोध कर चुके हैं अजहर
अजहर इससे पहले सार्वजनिक तौर पर आमिर की राष्ट्रीय टीम में वापसी पर विरोध जता चुके हैं. समाचार चैनल 'जियो न्यूज' ने अजहर के हवाले से कहा था, 'आमिर यदि फिटनेस शिविर में मौजूद रहते हैं तो हम हिस्सा नहीं लेंगे. हम अपने निर्णय से नहीं हटेंगे, हालांकि पीसीबी के अध्यक्ष शहरयार खान के साथ हम इस मसले पर बातचीत कर सकते हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement