Advertisement

254 नहीं, न्यू पाकिस्तान के लिए 2 चपरासी से काम चलाएंगे PM इमरान खान

पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को  गर्त से निकालने के लिए प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद इमरान खान ने पूरे देश को साफ संदेश दिया है कि वह एक सादगी से भरा जीवन जीने के लिए तैयार हैं. उनकी कोशिश एक न्यू पाकिस्तान के निर्माण की है और वह कुछ इस तरह बनाएंगे नया पाकिस्तान...

इमरान खान का वादा, रहेगा सादगी का जीवन इमरान खान का वादा, रहेगा सादगी का जीवन
राहुल मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST

इमरान खान पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री के तौर पर आज पहले दिन अपने ऑफिस का रुख करेंगे. इससे पहले शनिवार को शपथ लेने के बाद बतौर प्रधानमंत्री इमरान खान साफ कर चुके हैं कि उनका कार्यकाल पूर्व के प्रधानमंत्रियों से अलग होगा और वह देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने शुरुआत अपने घर से करेंगे. पाकिस्तान के सभी सरकारी विभागों के अधिकारियों को सख्त संदेश देते हुए इमरान खान ने फैसला लिया है कि वह प्रधानमंत्री आवास पर महज 2 चपरासियों की मदद लेंगे. उनसे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के कार्यकाल में पीएम आवास पर 254 चपरासी तैनात थे.

Advertisement

अर्थव्यवस्था को दुरुस्त करने का एजेंडा देने वाले इमरान खान ने यह भी साफ कर दिया है कि सरकारी खजाने को  मजबूत करने के लिए वह प्रधानमंत्री के काफिले में तैनात दर्जनों बुलेटप्रूफ गाड़ियों का इस्तेमाल नहीं करेंगे. वहीं दर्जनों की संख्या में यह बुलेटप्रूफ गाड़ियां नीलाम की जाएंगी और उस पैसे को सरकारी खजाने में जमा किया जाएगा.

खासबात है कि पाकिस्तान अभी भी आतंकवाद के साए में है और शीर्ष पदों पर बैठे लोग आए दिन आतंकी हमलों का शिकार होते रहे हैं. ऐसे में क्या इमरान खान का यह फैसला उनकी सुरक्षा के लिहाज से ठीक है? इस सवाल पर इमरान खान का दावा है कि वह पाकिस्तान् के  लोगों को साफ संदेश देना चाहते हैं कि वह एक सादगी भरा जीवन जीने जा रहे हैं जिससे देश का पैसा बचाया जा सके और पाकिस्तान से गरीबी खत्म करने की पहल की जा सके.

Advertisement

इसे पढ़ें: फॉर्मूला भारत का, मॉडल चीन का, ऐसे 'नया पाकिस्तान' बनाएंगे इमरान खान

इसके अलावा इमरान खान ने अपने न्यू पाकिस्तान की परिकल्पना पर एक बार फिर दुनियाभर में फैले पाकिस्तानी नागरिकों से अपील की कि वह बढ़ चढ़कर पाकिस्तान में निवेश करें जिससे बदलते वैश्विक परिवेश में पाकिस्तान एक अहम मुकाम हासिल कर सके. इमरान खान ने पाकिस्तान के अमीर तबके और कारोबारियों से भी अपील करते हुए कहा कि एक मजबूत पाकिस्तान का निर्माण तभी किया जा सकता है जब लोग ईमानदारी के साथ टैक्स अदा करना शुरू कर दें.

इसे पढ़ें: कंगाल पाकिस्तान, विदेशी कर्ज का बढ़ता बोझ, कैसे अर्थव्यवस्था को उबारेंगे इमरान खान?

गौरतलब है कि पाकिस्तान में महज 1 फीसदी जनता इनकम टैक्स भरती है और इसके चलते सरकार को प्रति वर्ष एक बड़ा घाटा उठाना पड़ता है. इमरान खान ने कहा कि लोगों को चाहिए कि वह टैक्स भरने के काम को एक जिहाद की तरह ले जिससे न्यू पाकिस्तान का निर्माण किया जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement