Advertisement

मुजफ्फराबाद रैली में इमरान के खिलाफ नारेबाजी करने वाले छात्रों पर FIR

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ नारेबाजी करने वालों छात्रों के खिलाफ एफाआईआर दर्ज की गई है.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (फाइल फोटो-ANI) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (फाइल फोटो-ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

  • POK में लगे इरमान खाने के खिलाफ नारे
  • नारे लगाने वाले छात्रों पर दर्ज हुई एफआईआर

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर कश्मीर का मुद्दा उठाया था. इस मौके पर भीड़ ने गो नियाजी गो बैक के नारे लगाए.

पाकिस्तान मीडिया की रिपोर्ट है कि मुजफ्फराबाद रैली के दौरान इमरान खान के खिलाफ नारेबाजी करने पर छात्रों और युवाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

Advertisement

गो नियाजी गो के लगे नारे

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान भले ही कश्मीर मुद्दे पर भारत के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं, लेकिन अब संसद के अंदर भी उनके खिलाफ वापस जाओ के नारे लगने लगे हैं.

मुजफ्फराबाद में शुक्रवार को कश्मीर के समर्थन में आयोजित इमरान खान के जलसा के ठीक पहले बड़ी संख्या में भीड़ ने 'गो नियाजी गो बैक' के नारे लगाए थे. नियाजी इमरान खान का उपनाम है.

इमरान के नाम से जुड़ा नियाजी उपनाम पाकिस्तानियों को 1971 के युद्ध में भारत के हाथों शर्मनाक हार की याद ताजा करती है.

पाकिस्तानी सेना के तत्कालीन कमांडिंग ऑफिसर, लेफ्टिनेंट जनरल आमिर अब्दुल्ला खान नियाजी ने भारतीय सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा के सामने 16 दिसंबर, 1971 को अपने हथियार डाल दिए थे.

कौन हैं नियाजी?

नियाजी पख्तून हैं, जो अफगानिस्तान और पाकिस्तान के हिस्सों में रहते हैं. पाकिस्तान में वे ज्यादातर मियांवाली में रहते हैं. हालांकि आमिर अब्दुल्ला नियाजी और इमरान खान नियाजी दोनों लाहौर में पैदा हुए थे.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार के जलसा में कोई खास भीड़ नहीं रही, और आम लोग आयोजन से दूर रहे. प्रशासन ने सरकारी अधिकारियों को लाकर वहां जगह भरने का काम किया. कुछ लोगों ने तो जलसा को एक फ्लॉप शो करार दिया.

यहां तक कि गुरुवार को जब राष्ट्रपति आरिफ अल्वी संसद की संयुक्त बैठक को संबोधित कर रहे थे, विपक्षी दल के सदस्य इमरान को निशाना बनाकर 'गो नियाजी गो' के नारे लगाने लगे.

(IANS इनपुट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement