Advertisement

नवाज की तबीयत पर बोले इमरान- किसी की जिंदगी की गारंटी नहीं दे सकते

प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा, सरकार ने पूरी कोशिश की. नवाज शरीफ को अच्छे से अच्छा मेडिकल केयर दिया गया. हमलोग सिर्फ कोशिश कर सकते हैं. इंसान जिंदगी और मौत की गारंटी नहीं दे सकता, केवल कोशिश कर सकता है. हमने भी पूरी कोशिश की है.

प्रधानमंत्री इमरान खान की फाइल फोटो प्रधानमंत्री इमरान खान की फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 6:06 PM IST

  • पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की हालत में थोड़ा सुधार हुआ है
  • नवाज पर बोले इमरान, जिंदगी और मौत भगवान के हाथ में है

ननकाना साहिब में सोमवार को बाबा गुरु नानक यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखने के बाद एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि 'मैंने एक खबर पढ़ी जिसमें कोर्ट ने सरकार से कहा है कि क्या कल तक नवाज शरीफ की जिंदगी की गारंटी ली जा सकती है.' इमरान ने आगे कहा, 'कल तक के लिए मैं खुद की गारंटी नहीं ले सकता तो दूसरे की जिंदगी की गारंटी कैसे दे सकता हूं.'

Advertisement

नवाज की तबीयत में सुधार

बता दें, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की हालत में थोड़ा सुधार हुआ है. एक डॉक्टर ने कहा कि उन्हें एक्यूट इम्यून थ्रोम्बोसाइटोपेनिक परपूरा (आईटीपी) है और ब्लीडिंग डिसऑर्डर है लेकिन उनकी प्लेटलेट का स्तर स्थिर है. डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को मीडिया से बात करते हुए सर्विस इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एसआईएमएस) के प्रिंसिपल प्रोफेसर महमूद अयाज ने कहा कि जब तक पूर्व प्रधानमंत्री का इलाज पूरा नहीं हो जाता वह अस्पताल में ही रहेंगे.

पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की तबीयत का मामला फिलहाल कोर्ट में है. अदालती कार्यवाही के दौरान पाकिस्तानी सरकार ने नवाज शरीफ की सेहत को लेकर किसी प्रकार की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया. इस्लामाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अथर मिनाल्ला ने कहा कि सरकार ने ठीक से अपनी ड्यूटी निभाई होती तो यह मामला कोर्ट में नहीं आता.

Advertisement

क्या कहा इमरान खान ने?

उधर इमरान खान ने भी नवाज शरीफ की तबीयत पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की और कहा कि जिंदगी और मौत भगवान के हाथ में है, इंसान केवल कोशिश कर सकता है. प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा, सरकार ने पूरी कोशिश की. नवाज शरीफ को अच्छे से अच्छा मेडिकल केयर दिया गया. हमलोग सिर्फ कोशिश कर सकते हैं. इंसान जिंदगी और मौत की गारंटी नहीं दे सकता, केवल कोशिश कर सकता है. हमने भी पूरी कोशिश की है.

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को लाहौर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार को एनजाइना का दौरा पड़ा. पहले यह खबर भी आ रही थी कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है. मगर एक डॉक्टर ने इन खबरों को खारिज करते हुए नवाज को एनजाइना का दौरा पड़ने की बात कही. सर्विसेज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसआईएमएस) के प्रिंसिपल प्रोफेसर महमूद अयाज ने डॉन न्यूज से इसकी पुष्टि की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement