Advertisement

PAK पीएम शरीफ ने किया मोदी को फोन, केरल हादसे पर जताई संवेदना

केरल अग्निकांड पर शोक प्रकट करने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने रविवार रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया.

नवाज शरीफ, पाकिस्तान पीएम नवाज शरीफ, पाकिस्तान पीएम
लव रघुवंशी/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 8:23 AM IST

केरल अग्निकांड पर शोक प्रकट करने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने रविवार रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया.

प्रधानमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि शरीफ ने प्रधानमंत्री मोदी को फोन कर केरल के मंदिर में आग लगने के हादसे पर दुख प्रकट किया. इसके लिए मोदी ने आभार जताया. साथ ही उन्होंने पाकिस्तान में आए भूकंप से हुए जानमाल के नुकसान को लेकर शरीफ से अपनी संवदेना जाहिर की.

Advertisement

इससे पहले दिन में पाकिस्तान ने केरल में हुए हादसे पर शोक प्रकट किया.

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा कि पाकिस्तान के लोगों और सरकार ने बेशकीमती जान जाने पर गहरा शोक प्रकट किया है. ‘हमारी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं. हम सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.’

108 लोगों की मौत
केरल के पुत्तिंगल मंदिर में आग लगने से अब तक 108 लोगों की मौत हो चुकी है. स्थानीय पुलिस ने मरने वालों की संख्या की आधिकारिक पुष्टि की है. हादसे में 383 से ज्यादा लोगों के घायल होने की भी आशंका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement