
अमेरिका के एक अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी की अमेरिका में एक हवाईअड्डे पर तलाशी ली गई क्योंकि वह एक निजी दौरे पर थे.
अमेरिकी दूतावास में उप प्रवक्ता एलेक्जेंडर मैकलारेन ने कहा, 'मेरी यह समझ है कि यदि किसी देश के प्रमुख बिना राजनयिक पासपोर्ट के निजी यात्रा करते हैं, तो वह एक निजी नागरिक के तौर पर यात्रा कर रहे होते हैं. ऐसी स्थिति में उन्हें उसी तरह की सुरक्षा तलाशी से गुजरना होगा जैसे कि हम और आप गुजरते हैं.' उन्होंने कहा, स्पष्ट रूप से आधिकारिक दौरा एक अलग मामला है.
बता दें कि अमेरिका से बिगड़ते रिश्तों के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ा. पाक पीएम शाहिद खाकान अब्बासी अमेरिका दौरे पर गए थे. इसी दौरान उन्हें इस अपमानजनक वाकये का सामना करना पड़ा. एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्हें एयरपोर्ट पर कपड़े उतारकर चेकिंग करवाते हुए देखा जा रहा है. पाक पीएम की चेकिंग से ठीक पहले अमेरिका ने सात पाकिस्तानी कंपनियों को परमाणु व्यापार के शक में बैन कर दिया था.
बीमार बहन से मिलने US गए थे अब्बासी
पीएम अब्बासी पिछले हफ्ते अपनी बीमार बहन से मिलने के लिए निजी दौरे पर अमेरिका गए थे. हालांकि, इस दौरान वह अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस से भी मिले. हालांकि, पाक मीडिया कह रहा है कि प्राइवेट दौरे पर भी ऐसी चेकिंग होना देश की बेइज्जती है.