Advertisement

PAK का दावा- सिंध से रॉ के दो एजेंट गिरफ्तार

पाकिस्तान की पुलिस ने दावा किया है कि उसने दक्षिणी सिंध प्रांत से रॉ के दो कथित एजेंट गिरफ्तार किए हैं. उनका कहना है कि ये लोग इलाके में मछुआरे के वेश में रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के लिए काम कर रहे थे.

सिंध से रॉ के दो कथित एजेंट गिरफ्तार सिंध से रॉ के दो कथित एजेंट गिरफ्तार
सुरभि गुप्ता/BHASHA
  • कराची,
  • 17 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 2:27 AM IST

पाकिस्तान की पुलिस ने दावा किया है कि उसने दक्षिणी सिंध प्रांत से रॉ के दो कथित एजेंट गिरफ्तार किए हैं. उनका कहना है कि ये लोग इलाके में मछुआरे के वेश में रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के लिए काम कर रहे थे.

छापेमारी के दौरान गिरफ्तारी
न्यूज इंटरनेशनल ने खबर दी है कि आतंकवाद निरोधक विभाग के एसएसपी नवीद ख्वाजा ने कहा कि एक गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान थट्टा से ‘रॉ के एजेंटों’ को गिरफ्तार किया गया. ख्वाजा ने गिरफ्तार लोगों की पहचान सद्दाम हुसैन और बाचाल के रूप में की है.

Advertisement

भारत ने मुहैया कराया कोड
पुलिस अधिकारी ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दावा किया कि भारत ने सद्दाम और बाचाल को कोड मुहैया कराया था. उन्होंने कहा कि पुलिस ने ‘जासूसों’ से संवेदनशील प्रतिष्ठानों के फोटोग्राफ जब्त किए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement