Advertisement

पाकिस्तान में बम विस्फोट, 17 लोगों की मौत, 32 घायल

बलूचिस्तान के गृह मंत्री मीर सरफराज बुगती ने बताया कि ऐसा लगता है कि बम बस स्टाप के समीप खड़े एक वाहन में रखा गया था. बुगती ने कहा जांच जारी है लेकिन मैं पुष्टि कर सकता हूं कि यह बड़ा विस्फोट था और करीब दो दर्जन लोग घायल हुए हैं जिन्हें समीपवर्ती अस्पतालों में ले जाया गया है.

पाकिस्तान के क्वेटा में बम ब्लास्ट पाकिस्तान के क्वेटा में बम ब्लास्ट
नंदलाल शर्मा
  • कराची ,
  • 13 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 9:03 AM IST

पाकिस्तान के क्वेटा शहर में शनिवार को हुए एक बम विस्फोट में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई है और 32 लोग घायल हो गए. यह विस्फोट पिशिन बस स्टॉप के समीप पार्किंग में हुआ जो कि उच्च सुरक्षा वाला इलाका है.

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक बम विस्फोट का निशाना पाकिस्तानी आर्मी के जवान थे. मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 17 हो गया है.

Advertisement

बलूचिस्तान के गृह मंत्री मीर सरफराज बुगती ने बताया कि ऐसा लगता है कि बम बस स्टाप के समीप खड़े एक वाहन में रखा गया था. बुगती ने कहा जांच जारी है लेकिन मैं पुष्टि कर सकता हूं कि यह बड़ा विस्फोट था और करीब दो दर्जन लोग घायल हुए हैं जिन्हें समीपवर्ती अस्पतालों में ले जाया गया है.

दुनिया चैनल की खबर में बताया गया है कि 12 शव अस्पताल लाए गए और ये शव बुरी तरह जले हुए हैं. विस्फोट इतना भयावह था कि इसकी आवाज दूर तक सुनाई दी और इससे भीषण लग गई जिससे कुछ वाहन और ऑटो रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement