Advertisement

LoC पर तनाव के बीच PAK ने बढ़ाया रक्षा बजट, अब 920 अरब रुपये करेगा खर्च

पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच अपने रक्षा बजट में करीब सात प्रतिशत की वृद्धि कर उसे 920 अरब रुपये करने का प्रस्ताव रखा.

पाक सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा पाक सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा
दिनेश अग्रहरि
  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2017,
  • अपडेटेड 8:36 AM IST

पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच अपने रक्षा बजट में करीब सात प्रतिशत की वृद्धि कर उसे 920 अरब रुपये करने का प्रस्ताव रखा.

पाकिस्तान के वित्त मंत्री इसहाक डार ने नेशनल असेंबली में वित्त वर्ष 2017-18 का संघीय बजट पेश करते हुए कहा, ‘हमने रक्षा बजट (86000 करोड़ रुपये से) बढ़ाकर 92000 करोड़ रुपये कर दिया.' उन्होंने तीन साल पहले शुरू किए ‘जर्ब ए अज्ब’अभियान के दौरान आतंकियों को परास्त करने में योगदान देने के लिए सशस्त्र बलों के लिए ‘विशेष भत्ते’ में दस प्रतिशत की वृद्धि करने की भी घोषणा की.

पाकिस्तान के रक्षा बजट और सशस्त्र बलों के लिए भत्ते में वृद्धि का प्रस्ताव कई मुद्दों को लेकर भारत के साथ बढ़े तनाव के बीच आया है जिनमें पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव, कश्मीर की स्थिति, पाकिस्तान से आतंकियों के भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कर हमलों को अंजाम देना, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से गुजरने वाला चीन समर्थित आर्थिक गलियारा शामिल हैं.

Advertisement

हाल में भारत ने कार्रवाई कर पाकिस्तान की कई चौकियों को नष्ट किया है. भारत के साथ बढ़े तनाव के बीच हाल में पाकिस्तानी वायुसेना प्रमुख ने चेतावनी दी कि उनके सुरक्षा बल दुश्मन के किसी भी आक्रमण का इस तरह से जवाब देंगे कि उसकी आने वाली पीढ़ियां इसे याद रखेंगी.

रेडियो पाकिस्तान के अनुसार एयर चीफ मार्शल सुहैल अमान ने कहा कि पाकिस्तान दुश्मन के किसी भी दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब देगा. नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान सेना पर भारतीय आर्मी की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान हड़बड़ाया हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement