Advertisement

करतारपुर पर PAK का आखिरी ड्राफ्ट, हर तीर्थयात्री से 3120 रुपये वसूलने पर अड़ा

मसौदे के मुताबिक, हर कोई बिना किसी प्रतिबंध के करतारपुर कॉरिडोर का उपयोग कर सकता है. भारत कम से कम 10 दिन पहले तीर्थयात्रियों की एक सूची पाकिस्तान को सौंपेगा. पाकिस्तान इस पर 4 दिन में जवाब देगा.

करतारपुर साहिब की फाइल फोटो (IANS) करतारपुर साहिब की फाइल फोटो (IANS)
हमजा आमिर
  • इस्लामाबाद,
  • 14 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 6:57 PM IST

  • भारत 10 दिन पहले तीर्थयात्रियों की एक सूची पाक को सौंपेगा
  • सभी यात्रियों को जीरो प्वाइंट पर परिवहन की सुविधा दी जाएगी

पाकिस्तान ने करतारपुर कॉरिडोर का अंतिम मसौदा भारत को भेज दिया है. पाकिस्तान भारतीय सिख तीर्थयात्रियों से 3120 पाकिस्तानी रुपये (20 डॉलर) लेने पर अड़ा हुआ है. मसौदे के मुताबिक, हर कोई बिना किसी प्रतिबंध के करतारपुर कॉरिडोर का उपयोग कर सकता है. भारत कम से कम 10 दिन पहले तीर्थयात्रियों की एक सूची पाकिस्तान को सौंपेगा. पाकिस्तान इसपर 4 दिन में जवाब देगा.

Advertisement

करतारपुर साहिब जाने वाले सभी यात्रियों को जीरो प्वाइंट पर परिवहन की सुविधा दी जाएगी. हालांकि, पाकिस्तान की ओर से अब भी करतारपुर कॉरिडोर के खुलने की तारीख की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. हालांकि अनुमानित तारीख 9 नवंबर बताई जा रही है.

क्या है तैयारी?

श्रद्धालुओं का जत्था नवंबर के पहले सप्ताह से पाकिस्तान पहुंचने लगेगा. सिख तीर्थयात्रियों के लिए विशेष ट्रेन का भी इंतजाम किया गया है. भारत से जाने वाले सिख श्रद्धालु अटारी रेलवे स्टेशन से चलकर वाघा रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे और उसके बाद ननकाना साहिब के लिए अपनी यात्रा शुरू करेंगे.

भारत के अलावा कनाडा, ब्रिटेन समेत दुनिया के अलग अलग देशों से तीर्थ यात्रियों के पाकिस्तान पहुंचने की उम्मीद है. विदेशों में बसे सिख समुदाय के श्रद्धालु भी वाघा बॉर्डर के रास्ते ही पाकिस्तान जाएंगे.

Advertisement

पाक में भी तैयारी शुरू

बड़ी संख्या में सिख श्रद्धालुओं के ननकाना साहिब पहुंचने की उम्मीद से पाकिस्तान ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए वाघा बॉर्डर पर कस्टम और आव्रजन विभाग के अतिरिक्त काउंटर खोले जाएंगे. गौरतलब है कि प्रकाशोत्सव से पहले करतारपुर कॉरिडोर का भी शुभारंभ होना है.(एजेंसी से इनपुट)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement