Advertisement

अजमल को रह गया ये मलाल, आखिर सचिन को क्यों नहीं दिया आउट

मोहाली में पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल में तेंदुलकर ने 85 रन बनाए थे.

सईद अजमल सईद अजमल
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST

पांच साल से अधिक बीत गए, लेकिन पाकिस्ताने के गेंदबाज सईद अजमल आज भी परेशान हैं. दरअसल अजमल को आज तक समझ में नहीं आया कि वर्ल्ड कप 2011 के सेमीफाइनल में अंपायरों ने सचिन तेंदुलकर को उनकी गेंद पर नॉट आउट कैसे करार दिया था. चालीस साल के अजमल ने कल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. मोहाली में पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल में तेंदुलकर ने 85 रन बनाए थे. बाद में अजमल ने ही सचिन को आउट किया था, तब शाहिद अफरीदी ने कैच लपका था.

Advertisement

अजमल ने कहा ,‘मैं आश्वस्त था कि वह एलबीडब्ल्यू आउट थे, लेकिन आज तक मुझे समझ में नहीं आया कि अंपायरों ने उन्हें आउट क्यों नहीं दिया.’ उन्होंने स्वीकार किया कि भारतीय बल्लेबाजों को गेंदबाजी करना आसान नहीं था. उन्होंने कहा,‘तेंदुलकर एंड कंपनी को गेंदबाजी करना हमेशा कौशल और क्षमता का परीक्षण होता था.’

आखिरकार पाकिस्तान के स्पिनर सईद अजमल ने भारी मन से क्रिकेट से संन्यास ले लिया. लेकिन जाते-जाते गेंदबाजी एक्शन के आकलन के आईसीसी के प्रोटोकॉल की आलोचना की आलोचना कर डाली. ऑप स्पिनर अजमल ने 35 टेस्ट में 178 विकेट लिए. उन्होंने आखिरी टेस्ट 2014 में गॉल में श्रीलंका के खिलाफ खेला, जहां उनके गेंदबाजी एक्शन की दूसरी बार शिकायत की गई. पहली बार 2009 में यूएई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच के दौरान उनके एक्शन की शिकायत की गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement