Advertisement

चीन से 8 पनडुब्बियां खरीदने को तैयार है पाकिस्तान

पाकिस्तान चीन से 8 पनडुब्बी खरीदने की तैयारी कर रहा है. पाकिस्तान सरकार ने इस योजना को मंजूरी दे दी है. जल्द ही दोनों देशों के बीच डील होने की संभावना है.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • इस्लामाबाद,
  • 02 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 9:06 AM IST

पाकिस्तान चीन से 8 पनडुब्बियां खरीदने की तैयारी कर रहा है. पाकिस्तान सरकार ने इस योजना को मंजूरी दे दी है. जल्द ही दोनों देशों के बीच डील होने की संभावना है. भारतीय नौसेना के राज जानने के लिए पाक ने तैनात किए जासूस!

एक अंग्रेजी अखबार ने इस बारे में रिपोर्ट छापी है. दरअसल पाकिस्तान साल 2011 से ही चीन से पनडुब्बियां खरीदने को तैयार है. फर्क यह है कि पहले वह केवल 6 पनडुब्बियां चाह रहा था, अब यह संख्या बढ़कर 8 हो गई है. इस योजना को रक्षा मामले पर गठित पाकिस्तान की नेशनल असेंबली की स्टैंडिंग कमेटी की मंजूरी हासिल है.

Advertisement

पाकिस्तान की नौसेना के पास फिलहाल 5 पनडुब्‍ब‍ियां हैं, जो कि उसने फ्रांस से हासिल की हैं. इनमें से तीन अगस्ता 90B हैं, जो 1990 में खरीदी गई थीं. अगस्ता 70  की तादाद 2 है, जो कि 70 के दशक में ही खरीदी गई थी. पाकिस्तान के पास तीन छोटी पनडुब्‍ब‍ियां भी हैं.

दूसरी ओर, भारतीय नौसेना के पास बेहतरीन पनडुब्ब‍ियां हैं, जिनमें 13 डीजल-इलेक्ट्रिक हैं. INS चक्र परमाणु क्षमता से लैस है. तैयार हुई देश की पहली एटमी पनडुब्बी

गौरतलब है कि चीन और पाकिस्तान के बीच सामरिक रिश्ते पहले से ही काफी मजबूत रहे हैं. चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग के अगले सप्ताह पाकिस्तान की यात्रा पर जाने की संभावना है, ताकि दोनों देशों के बीच आर्थिक व सामरिक संबंधों को और मजबूत किया जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement