Advertisement

PAK टीम रविवार को पहुंचेगी इंग्लैंड, टूर से पहले फिर होगा कोरोना टेस्ट

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज 28 जुलाई तक चलेगी. ईसीबी ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के कार्यक्रम की घोषणा जल्दी ही की जाएगी.

Pakistan and England will be playing a 3-match Test and T20I series. Pakistan and England will be playing a 3-match Test and T20I series.
aajtak.in
  • लंदन,
  • 27 जून 2020,
  • अपडेटेड 8:21 AM IST

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे के लिए रविवार को लंदन पहुंचेगी. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि 3 टेस्ट और इतने ही टी20 मैच दर्शकों के बिना खेले जाएंगे. इस दौरे से पहले सभी खिलाड़ियों का एक बार फिर कोरोना टेस्ट कराया जाएगा और इसके बाद ही उनके जाने या न जाने पर आखिरी फैसला होगा.

Advertisement

ईसीबी के बयान में कहा गया है, 'पाकिस्तान स्क्वॉड के सभी सदस्यों का यात्रा से पहले परीक्षण किया जाएगा. जो COVID-19 पॉजिटिव पाए जाएंगे, उन्हें रविवार को यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी.'

पाकिस्तानी दल को वॉर्सेस्टर में 14 दिनों तक 'पृथकवास' में रहना होगा. इसके बाद उन्हें 13 जुलाई को डर्बीशायर के 'द इन्कोरा काउंटी ग्राउंड' भेजा जाएगा. टीम वहां पहले टेस्ट के लिए तैयारी में जुटेगी. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज 28 जुलाई तक चलेगी. ईसीबी ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के कार्यक्रम की घोषणा जल्दी ही की जाएगी.

PAK के 10 क्रिकेटर कोरोना पॉजिटिव, PCB ने माना- हालात अच्छे नहीं

पाकिस्तान के मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिस्बाह उल हक की अगुवाई में इस दौरे के लिए 29 खिलाड़ियों का चयन किया गया था. इनमें से 10 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. बाद में मो. हफीज ने ट्वीट कर बताया था कि वह दूसरे टेस्ट में नेगेटिव आए हैं. संक्रमितों में एक सपोर्ट स्टाफ भी शामिल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement