Advertisement

ट्रंप बोले- PAK ने सालों से अमेरिका का जबरदस्त फायदा उठाया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि पाकिस्तान ने सालों से अमेरिका का 'जबरदस्त फायदा' उठाया है, लेकिन अब पाकिस्तान के साथ उनके देश के 'वास्तविक संबंधों की शुरुआत हुई है.'

डोनाल्ड ट्रंप डोनाल्ड ट्रंप
साद बिन उमर
  • वाशिंगटन,
  • 14 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 8:18 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि पाकिस्तान ने सालों से अमेरिका का 'जबरदस्त फायदा' उठाया है, लेकिन अब पाकिस्तान के साथ उनके देश के 'वास्तविक संबंधों की शुरुआत हुई है.'

गौरतलब है कि गुरुवार को पाकिस्तान ने हक्कानी आतंकी नेटवर्क के कब्जे से एक अमेरिकी-कनाडाई परिवार को रिहा कराया था. उन्हें पांच साल पहले अपहृत किया गया था. ट्रंप ने घटना को लेकर कहा, 'कल पाकिस्तान के साथ कुछ चीजें हुईं.' उन्होंने कहा, 'मैंने खुलेआम कहा है कि पाकिस्तान ने इतने सालों से हमारे देश का जबरदस्त फायदा उठाया है, लेकिन अब पाकिस्तान के साथ हमारे वास्तविक संबंधों की शुरुआत हुई है और उन्हें तथा दूसरे देशों को एक राष्ट्र के तौर पर दोबारा हमारा सम्मान करना होगा.'

Advertisement

बता दें कि अमेरिकी अधिकारियों से मिली खुफिया सूचना के आधार पर पाकिस्तान बलों ने एक अभियान चला कर अमेरिकी नागरिक कैटलिन कोलमैन और उनके कनाडाई पति जोशुआ बोयले के साथ उनके तीन बच्चों को हक्कानी नेटवर्क के चंगुल से रिहा करवाया था. वर्ष 2012 में अफगानिस्तान में एक यात्रा के दौरान इस दंपति का अपहरण कर लिया गया था. उनके तीन बच्चे अपहरणकर्ताओं के चंगुल में रहते हुए ही पैदा हुए.

इस मामले में व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ जॉन केली ने संवाददाताओं को बताया, 'मुझे अभी यह कहना है, पाकिस्तानी... इस संबंध में एक बड़ा साझीदार हैं. वे हैं. मैं समझता हूं कि कुछ बदलावा आया है. उम्मीद है कि अमेरिका और पाकिस्तान के बीच सहयोगात्मक संबंध में बदलाव आएगा.' केली ने कहा, 'अच्छी खबर यह है कि अमेरिकी नागरिक अब पाकिस्तानी अधिकारियों के संरक्षण में हैं. उन्हें संरक्षण में ले लिया है और हमारे लिए रखा है.' उन्होंने कहा कि अमेरिकी प्रशासन ने परिवार को तुरंत अमेरिका या कनाडा भेजने के लिए बंदोबस्त कर लिए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement