Advertisement

रणबीर के दादा राज कूपर के गाने पर माहिरा खान का डबस्मैश, VIDEO

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने शेयर किया अपना डबस्मैश वीडियो.

माहिरा खान माहिरा खान
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 1:47 PM IST

बॉलीवुड के फेमस एक्टर रणबीर कपूर संग पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान की कुछ तस्वीरें पिछले दिनों वायरल हुई थीं. इसमें स्मोक करती दिखी थीं. तब दोनों ही एक्टर्स ने अपनी सफाई दी थी. अब माहिरा का एक और वीडियो वायरल हो रहा है. इसका कनेक्शन भी रणबीर कपूर से है.

माहिरा खान का स्मोकिंग वीडियो वायरल, ट्रोलर्स ने कहा- वल्गर

दरअसल, माहिरा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें वह रणबीर के दादा और बॉलीवुड के शोमैन रहे राज कपूर के एक गाने पर डबस्मैश करती दिख रही हैं. उनकी फिल्म 'चोरी चोरी' के गाने 'जहां भी मैं जाती हूं वहां चले आते हो' पर क्यूट डबस्मैश किया है. ये वीडियो हिंदी सिनेमा के गोल्डन एरा की याद दिलाता है, क्योंकि इस वीडियो को ब्लैक एंड व्हाइट लुक में फिल्माया गया है.

Advertisement

माहिरा अपने एक दोस्त के साथ इस वीडियो में नूतन की तरह एक्सप्रेशन देते हुए कमाल नजर आ रही हैं.

देखें ये वीडियो

PAK एक्ट्रेस माहिरा के साथ होटल में दिखे रणबीर, PHOTOS वायरल

रणबीर के साथ माहिरा की स्मोक करते हुए वायरल फोटो के बाद दोनें के अफेयर की चर्चा होने लगी थी. तब रणबीर ने गॉसिप को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा था- 'मैंने पिछले कुछ महीनों से माहिरा के बेह‍तरीन व्यक्तित्व को जाना है. वह एक ऐसी शख्सियत हैं और उनकी ऐसी उपलब्धियां हैं और जिस तरह की वे इंसान हैं, इन बातों के लिए मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं. उनके बारे में इस तरह से बातें करना और उन्हें जज करना बहुत गलत है.' रणबीर ने कहा था, सबसे बड़े दुख की बात ये है कि वह एक महिला हैं इसलिए उन्हें असमानता की नजर से देखा जा रहा है. मैं आपसे गुजारिश करता हूं कि इस ने‍गेटिविटी को बंद करें और अपनी खूबसूरत जिंदगी के साथ आगे बढ़ें.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement