Advertisement

PAK ने 2013 के बाद 1000 से भी अधिक बार किया सीजफायर का उल्लंघन: पर्रिकर

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि पाकिस्तानी सेना ने 2013 के बाद से सीमा पर 1129 बार सीजफायर का उल्लंघन किया है, जिसमें 16 सैन्यकर्मियों की जान गई है.

मनोहर पर्रिकर (फाइल) मनोहर पर्रिकर (फाइल)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 9:32 PM IST

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि पाकिस्तानी सेना ने 2013 के बाद से सीमा पर 1129 बार सीजफायर का उल्लंघन किया है, जिसमें 16 सैन्यकर्मियों की जान गई है.

मनोहर पर्रिकर ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सीजफायर की सभी घटनाओं को पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों के सामने हॉटलाइन, फ्लैग मीटिंग तथा दोनों देशों के सैन्य अभियान महानिदेशकों की साप्ताहिक बैठकों के स्थापित तंत्र के जरिए उठाया गया है. उन्होंने कहा कि साल 2013 में संघर्ष विराम की 347 घटनाएं हुईं, जो 2014 में बढ़कर 583 हो गई. इस साल 30 जून तक इस प्रकार की 199 घटनाएं हुईं.

Advertisement

पर्रिकर ने कहा कि 2013 में इन घटनाओं में 10 सैन्यकर्मियों की जान गई. 2014 में चार सैन्यकर्मियों व 13 नागरिकों की जान गई. इस साल 30 जून तक दो सैन्यकर्मियों और दो नागरिकों की जान जा चुकी है.

गोला-बारूद की कमी दूर करने पर ध्यान
पर्रिकर ने एक अन्य सवाल के जवाब में बताया कि कुछ अहम गोला-बारूद की कमी पर सरकार ने प्राथमिकता के आधार पर विचार करना शुरू कर दिया है तथा उनकी कमी को दूर करने के लिए कदम उठाए हैं.

रक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार ने कमी को दूर करने के लिए प्रभावी कदम उठाएं हैं, ताकि संभावित खतरे के मुता‍बिक अभ‍ियान के लिए हमेशा तैयारी बनी रहे.

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement