Advertisement

पठानकोट हमले में जांच जल्द ही पूरा करेगा पाकिस्तान: शरीफ

शरीफ ने संकल्प लिया कि पाकिस्तान दो जनवरी को पठानकोट में जैश-ए-मोहम्मद द्वारा आतंकी हमले में अपनी सरजमीं के कथित इस्तेमाल को बेनकाब करने के लिए किसी भी हद तक जाएगा.

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ
स्‍वपनल सोनल
  • लाहौर,
  • 30 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:19 AM IST

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने शनिवार को कहा कि पठानकोट आतंकवादी हमले की जांच उनका देश जल्द ही शुरू कर देगा. इस हमले का भारत के साथ वार्ता पर नकारात्मक असर पड़ा है.

शरीफ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की यात्रा के बाद भारत के साथ वार्ता सही दिशा में बढ़ रही है, लेकिन उन्होंने अफसोस जताया कि हमले ने वार्ता प्रक्रिया में खलल डाला.

Advertisement

'किसी भी हद तक जाएगा पाकिस्तान'
शरीफ ने संकल्प लिया कि पाकिस्तान दो जनवरी को पठानकोट में जैश-ए-मोहम्मद द्वारा आतंकी हमले में अपनी सरजमीं के कथित इस्तेमाल को बेनकाब करने के लिए किसी भी हद तक जाएगा. शरीफ ने कहा, 'यदि हमले में हमारी सरजमीं का इस्तेमाल हुआ है तो यह हमारी जिम्मेदारी है कि इसे बेनकाब किया जाए. हम इसे करेंगे और चल रही जांच पूरी होगी.'

उन्होंने आगे कहा कि आतंकवादियों को शिकस्त दिया जा रहा और वे हताश हैं. वे लोग अपनी मौजूदगी महसूस कराने के लिए अलग थलग हरकतें कर रहे हैं. बाकी बचे हुए आतंकवादियों का भी सफाया कर दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement