Advertisement

ट्रंप के आर्थिक मदद रोकने से PAK पर नहीं होगा कोई असर?, ये है वजह

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान के जिस आर्थिक मदद पर रोक लगाने की बात कही है, उससे पाकिस्तान को खास फर्क नहीं पड़ने वाला.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से पाकिस्तान को दिए जाने वाले आर्थिक मदद रोके जाने के बावजूद भारत के इस पड़ोसी मुल्क को कोई खास दिक्कत नहीं होने वाली.

ट्रंप के इस कड़े फैसले से इस्लामाबाद को कोई फर्क नहीं पड़ने जा रहा क्योंकि 2010 के बाद से ही अमेरिका ने पाकिस्तान को सैन्य मदद में काफी कमी ला दी थी.

Advertisement

अमेरिका ने 9/11 हमले के बाद से पाकिस्तान को दिए जाने वाले आर्थिक मदद में कटौती करनी शुरू कर दी थी. 2010 तक पाकिस्तान को 4.5 अरब डॉलर की मदद दी गई थी, लेकिन 2016 तक यह मदद घटकर 794 मिलियन डॉलर (79 करोड़ 40 लाख डॉलर) हो गई.

ओबामा के लिए भी बुरा सपना था PAK, ट्रंप ने 3 महीने में बदला पूरा रुख

आंकड़े बताते हैं कि बराक ओबामा के शासनकाल के दौरान ही पाकिस्तान को दिए जा रहे आर्थिक मदद में कमी आने लगी थी. देखा जाए तो 2002 से 2009 के बीच अमेरिका ने पाकिस्तान को औसतन हर साल 2.2 अरब डॉलर की मदद दी. 2010 के वित्तीय साल में 4.5 अरब डॉलर की मदद मिली, जबकि 2016 में यह मदद घटकर 794 मिलियन डॉलर (79 करोड़ 40 लाख डॉलर) हो गई थी.

Advertisement

लगातार घटती रही अमेरिकी मदद

कुल मदद के आधार पर देखा जाए तो अमेरिका ने सुरक्षा के लिए 2010 में पाकिस्तान को 1.24 अरब डॉलर की मदद दी, जो 2016 तक आते-आते यह मदद घटकर 316 मिलियन डॉलर (31 करोड़ 60 लाख डॉलर) हो गई थी.

ऐसे में ट्रंप के पाक को 225 मिलियन डॉलर (25 करोड़ 50 लाख डॉलर) की आर्थिक मदद बंद किए जाने के ऐलान से इस्लामाबाद को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला.

कांग्रेसनल रिसर्च सर्विस रिपोर्ट 2013 के अनुसार, ऐतिहासिक आधार पर देखा जाए तो पाकिस्तान उन देशों में शुमार है जो अमेरिका से बड़ी मात्रा में आर्थिक मदद लेता है. अमेरिका की ओर से 1948 से 30 अरब डॉलर से ज्यादा की राशि मदद के रूप में दी गई है, जिसमें आधी तो सैन्य मदद के रूप में है. 2001 के बाद मदद का आंकड़ा दो-तिहाई तक बढ़ गया.

ट्रंप की लताड़- आंखों में धूल झोंकता रहा है PAK, अब नहीं मिलेगी मदद

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने साल 2018 में अपने शुरुआती ट्वीट के जरिए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर पाकिस्तान ने सिर्फ अमेरिका को अब तक मूर्ख बनाया है. उन्होंने कहा कि अमेरिका पिछले 15 सालों में पाकिस्तान को 33 अरब डॉलर से ज्यादा की सहायता दे चुका है, लेकिन उसने हमें झूठ और छल-कपट के अलावा कुछ नहीं दिया. पाकिस्तान हमारे नेताओं को मूर्ख समझता है.

Advertisement

चीन और सऊदी अरब से मिलेगी मदद

दूसरी ओर, अमेरिका से मिलने वाले आर्थिक मदद में कटौती के इतर पाकिस्तान ने अपने नए मददगार तलाश लिए हैं. पाकिस्तान के लिए इन दिनों चीन बड़ा मददगार बना हुआ है. चीन पाक में लगातार निवेश कर रहा है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धाक जमाने के लिए उसकी हर संभव मदद कर रहा है.

चीन की ख्वाहिश खुद को दुनिया का सिरमौर कहलवाने की है. ऐसे में अमेरिका पाक से हाथ खींचता है तो चीन उसके लिए साथ खड़ा नजर आएगा. चीन के अलावा सऊदी अरब पाक के लिए दूसरा सबसे बड़ा मददगार है जो उसे कई मामलों में मदद देता रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement