Advertisement

सलमान खान बोले- आतंकी नहीं हैं PAK के कलाकार, अनुमति लेकर आते हैं

उरी आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों को बॉलीवुड से वापस भेजे जाने की मांग पर सलमान खान से जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने अपने अंदाज में कुछ ये जवाब दिया...

सलमान खान सलमान खान
स्वाति रस्तोगी
  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:25 AM IST

सुपरस्टार सलमान खान ने पाकिस्तान के कलाकारों के बॉलीवुड में काम करने का समर्थन किया है. सलमान ने कहा है कि पाकिस्तानी कलाकार वीजा लेकर भारत आते हैं, उन्हें वीजा और वर्क परमिट भारत सरकार ही देती है.

एक इवेंट के दौरान सलमान से जब पाकिस्तानी कलाकारों को बॉलीवुड से वापस भेजे जाने की मांग पर सवाल पूछा गया था तो उन्होंने कहा, 'कलाकार और आतंकवाद दो अलग बाते हैं. क्या कलाकार टेरेरिस्ट होते हैं? वो वीजा लेकर आते हैं, कौन देता हैं उनको वीजा, वर्क परमिट हमारी गवर्मेंट ही देती है.'

Advertisement

सलमान ने उरी हमले के बाद भारतीय सेना के पीओके में जाकर सर्जिकल स्ट्राइक करने को सही कार्रवाई करार दिया. सलमान ने कहा कि ये एक्शन का रिएक्शन था. सलमान ने कहा, 'आदर्श स्थिति जो होनी चाहिए वो शांति और अमन है. अब ये हो गया है तो एक्शन का रिएक्शन तो होगा ही. आज के दिन, आज के युग में अगर प्यार, मोहब्बत से रहें तो अच्छा होगा, खास तौर पर आम आदमी के लिए.'

बता दें कि उरी हमले के बाद राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ने अल्टीमेटम दिया था कि पाकिस्तानी कलाकार 48 घंटे के भीतर मुंबई छोड़कर चले जाएं. एमएनएस ने उन तमाम प्रोडक्शन हाउस को भी चेतावनी दी थी कि वो पाकिस्तानी कलाकारों को फिल्मों, टीवी सीरियल्स, शोज में काम नहीं दें, वरना उनका भी विरोध किया जाएगा.

Advertisement

इसके अलावा फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने एक बयान में पाकिस्तानी कलाकारों के बॉलिवुड में काम करने की हिमायत की थी. करण जौहर ने कहा था, 'मैं लोगों के गुस्से और नाराजगी को समझता हूं, लेकिन पाकिस्तान से आने वाले एक्टर्स और कलाकारों को बैन करना आतंकवाद का हल नहीं है. मुझे नहीं लगता कि इससे समस्या सुलझ जाएगी. कलाकार दुनियाभर में प्यार का मैसेज देते हैं.'

वहीं एक्ट्रेस जूही चावला ने पाकिस्तानी कलाकारों को वापस भेजने के मुद्दे पर कहा था, 'यह सब जो हो रहा है, उससे लगता है कि हमारी बुद्धि भ्रष्ट हो रही है. हम समस्याओं को जड़ से मिटाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं. हमें लोगों के सोचने का तरीका बदलना होगा.'

बता दें कि सलमान खान दिल्ली में 'बीइंग ह्यूमन जूलरी' से जुड़े इवेंट के लिए मीडिया से बात कर रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement