Advertisement

पाकिस्तानी आर्टिस्ट बैन मामले में माहिरा खान ने कहा, 'मुझे खून खराबे से खुशी नहीं'

उरी अटैक के बाद से पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में बैन की बात चल रही है. बहुत दिनों तक इस मामले पर चुप रहने के बाद आखि‍रकार पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने भी इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

माहिरा खान माहिरा खान
BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST

पाकिस्तानी आर्टिस्ट के बैन के मामले में आखिरकार पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है.

शाहरुख खान के साथ 'रईस' में नजर आने वाली माहिरा ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है, 'पिछले पांच साल में मैं अदाकारा के रूप में काम कर रही हूं और मेरा मानना है कि मैंने हर जगह अपने देश के सम्मान को बनाए रखने की पूरी कोशिश की है. एक पाकिस्तानी और दुनिया की नागरिक होने के नाते मैं आतंक के किसी कार्य की सख्त निंदा करती हूं चाहे वह कहीं भी हुआ हो.'

Advertisement

अजय देवगन के पाकिस्तानी आर्टिस्ट बैन वाले बयान पर काजोल ने कहा, 'पति पर गर्व है मुझे

गौरतलब है कि उरी हमले के बाद से भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के बैन की बात चल रही है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने पाकिस्तानी कलाकारों को 48 घंटे में भारत छोड़ने के लिए अल्टीमेटम दिया था.

बता दें इससे पहले फवाद खान और शफकत अमानत अली भी आतंकवाद की निंदा कर चुके हैं. इसके पहले माहिरा ने ट्विटर पर एक वायरल पोस्ट शेयर किया था, जिसमें दोनों देशों के बीच शांति की बात कही गई थी.

 

इसके पहले माहिरा को उनके इंस्टाग्राम पोस्ट पर ट्रॉल भी किया जा चुका है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement