Advertisement

फिल्म 'रईस' में छोटा हुआ पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान का रोल

भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर हुए बैन का असर 'रईस' पर भी पड़ा है. खबरों की माने तो फिल्म से माहिरा खान का रोल छोटा कर दिया गया है.

माहिरा खान माहिरा खान
सिद्धार्थ हुसैन
  • मुंबई,
  • 03 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST

उरी अटैक के बाद पाकिस्तानी आर्टिस्टों का भारत में हुए बैन का खामियाजा अब पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान को भी भुगतना पड़ेगा. खबर है कि शाहरुख की फिल्म 'रईस' से माहिरा का रोल छोटा कर दिया गया है.

सूत्रों के मुताबिक, माहिरा को एक गाने और चंद रोमांटिक सीन शाहरुख के साथ शूट करने थे लेकिन अब वो शूट नहीं होंगे. करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की रिलीज के वक्त ये समझौता हुआ था कि 'ऐ दिल है मुश्किल', 'डियर जिंदगी' और 'रईस' को रिलीज की इजाजत मिलनी चाहिए क्योंकि इनकी शूटिंग पहले हो चुकी थी.

Advertisement

लेकिन फिर भी नाजुक हालात और लोगों के जज्बातों के देख 'रईस ' फिल्म के निर्माता रितेश सिद्धवानी और फरहान अख्तर ने फैसला लिया है कि माहिरा का ट्रैक फिल्म से छोटा कर दिया जाएगा. माहिरा के गाने और सीन का मेन प्लॉट पर कोई असर नहीं पड़ेगा. वैसे भी फिल्म की कहानी एक गैंगस्टर और पुलिस ऑफिसर की है जिसमें शाहरुख और नवाज मुख्य किरदारों में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement