Advertisement

गुजरातः 11 लोगों के साथ पकड़ी गई पाकिस्तानी नाव

भारतीय कोस्ट गार्ड ने गुजरात में समुंद्र के किनारे एक पाकिस्तानी मछुआरों की एक नाव को पकड़ा है. नाव में सवार लोगों से अब पूछताछ की जा रही है.

नाव में सवार लोगों से पूछताछ की जा रही है नाव में सवार लोगों से पूछताछ की जा रही है
परवेज़ सागर
  • पोरबंदर,
  • 06 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST

भारतीय कोस्ट गार्ड ने गुजरात के कच्छ जिले में समुंद्र के किनारे एक पाकिस्तानी मछुआरों की एक नाव को पकड़ लिया. इस नाव में 11 पाकिस्तानी नागरिक सवार थे.

भारतीय तट रक्षकों की एक गश्ती टीम ने आधी रात के आसपास अरब सागर में भारतीय जल सीमा में जखाऊ तट पर एक नाव को देखा. नाव में सवार लोग मछलियां पकड़ते दिख रहे थे.

Advertisement

कोस्ट गार्ड ने तुरंत नाव सवार 11 लोगों को पकड़ लिया. अब पकड़े गए सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है. नाव से मिले मछली पकड़ने के सभी उपकरणों को सीज कर दिया गया है.

इससे पहले पिछले साल जिले में सीमा के सर क्रीक क्षेत्र में पड़ोसी देश पाकिस्तान की दो मछली पकड़ने की नौकाओं को पाया गया था.

गौरतलब है कि पाकिस्तानी समुद्री सुरक्षा एजेंसी ने पिछले महीने पोरबंदर तट से लगी अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा के पास आधा दर्जन से अधिक भारतीय मछुआरों की नौकाओं को पकड़ लिया था. जिनमें 50 से ज्यादा मछुआरे सवार थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement