Advertisement

कैंसर पीड़ित पाकिस्तानी महिला ने मांगी सुषमा से मदद, नहीं मिल रहा मेडिकल वीजा

मुंह के बेहद गंभीर टयूमर अमेलोब्लस्टोमा से ग्रस्त फैजा तनवीर इलाज के लिए गाजियाबाद स्थित इंद्रप्रस्थ डेंटल कॉलेज और अस्पताल आना चाहती हैं. इलाज के लिए वह एडवांस में 10 लाख रुपये भी दे चुकी है.

फैजा तनवीर फैजा तनवीर
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 2:29 PM IST

कैंसर से पीड़ित एक पाकिस्तानी महिला ने भारत में इलाज के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद मांगी है. इस्लामाबाद में भारतीय दूतावास ने दोनों देशों के बीच बिगड़ते रिश्तों का हवाला देते हुए उसको मेडिकल वीजा देने से मना कर दिया.

मुंह के बेहद गंभीर टयूमर अमेलोब्लस्टोमा से ग्रस्त फैजा तनवीर इलाज के लिए गाजियाबाद स्थित इंद्रप्रस्थ डेंटल कॉलेज और अस्पताल आना चाहती हैं. इलाज के लिए वह एडवांस में 10 लाख रुपये भी दे चुकी है.

Advertisement

वीजा के लिए भारतीय दूतावास द्वारा मना करने पर तनवीर ने ट्वीट्स के जरिए सुषमा स्वराज से उनके मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया. तनवीर ने अपने एक ट्वीट में सुषमा को टैग करके लिखा, 'पाकिस्तानी हूं और अमेलोब्लस्टोमा से पीड़ित हूं. इंडिया आना चाहती हूं और हाफ पेमेंट भी कर दिया है. प्लीज मैम, मेरी जिंदगी बचा लीजिए.'

हालांकि खबर है कि भारतीय दूतावास ने तनवीर की मां से कहा है कि अगर प्रधान मंत्री के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज इस संबंध में सुषमा स्वराज को पत्र लिखते हैं तो उनकी बेटी मेडिकल वीजा प्राप्त कर सकती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement