Advertisement

आतंकी हाफिज सईद की याचिका पर बॉलीवुड फिल्म 'फैंटम' पूरे पाकिस्तान में हुई बैन

पाकिस्तान के लाहौर हाईकोर्ट ने बॉलीवुड फिल्म 'फैंटम' के प्रदर्शन पर रोक लगा दी है. जमात-उद-दावा प्रमुख और मुंबई आतंकी हमलों के साजिशकर्ता हाफिज सईद ने याचिका दायर की थी.

फिल्म 'फैंटम' फिल्म 'फैंटम'
aajtak.in
  • ,
  • 20 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST

पाकिस्तान के लाहौर हाईकोर्ट ने बॉलीवुड फिल्म 'फैंटम' के प्रदर्शन पर रोक लगा दी है. जमात-उद-दावा प्रमुख और मुंबई आतंकी हमलों के साजिशकर्ता हाफिज सईद ने याचिका दायर की थी.

सईद के वकील एके डोगर ने कोर्ट से यह भी कहा था कि याचिकाकर्ता सईद और उसके सहयोगियों को फिल्म के ट्रेलर की विषय वस्तु से जान को खतरा है. उन्होंने कहा था कि याचिकाकर्ता की शिकायत है कि फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज किए जाने के लिए प्रचार किया जा रहा.

Advertisement

डोगर ने यह भी कहा था कि यह स्पष्ट है कि विभिन्न भारतीय अभिनेता और अभिनेत्रियों के मुंह से निकलने वाले संवाद पाकिस्तान अवाम के मन में जहर घोलेंगे और हाफिज सईद को आतंकवादी के रूप में चित्रित किया जाएगा जबकि जमात उद दावा को प्रतिबंधित संगठन नहीं घोषित किया गया है.

उन्होंने कोर्ट में दलील दी थी कि संयुक्त राष्ट्र ने स्वीकार किया है कि जमात उद दावा एक धर्मार्थ संस्था है और यह न सिर्फ पाकिस्तान में बल्कि देश के बाहर भी काम कर रहा.

फिल्म 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान में प्रदर्शित होने वाली है. सईद ने आरेाप लगाया, 'यह फिल्म 2008 के मुंबई हमले के बारे में है. इसमें वैश्विक आतंकवाद विषय के तहत पाकिस्तान के खिलाफ दुष्प्रचार किया गया है.' यह फिल्म क्राइम लेखक हुसैन जैदी के उपन्यास 'मुंबई अवेंजर्स' पर आधारित है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement