Advertisement

पाक फौज के पूर्व अधिकारी का बड़ा खुलासा, कारगिल थी मुशर्रफ की सबसे बड़ी भूल

पाकिस्तान के रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल शाहिद अजीज ने खुलासा किया है कि कारगिल परवेज मुशर्रफ की सबसे बड़ी भूल थी और इस घुसपैठ में पाकिस्तानी फौज के जवान शामिल थे.

पाकिस्तानी फौज पाकिस्तानी फौज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2013,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST

कारगिल युद्ध पर पाकिस्तान के पूर्व सेना अधिकारी ने बड़ा खुलासा किया है. पाकिस्तान के रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल शाहिद अजीज ने खुलासा किया है कि कारगिल परवेज मुशर्रफ की सबसे बड़ी भूल थी और इस घुसपैठ में पाकिस्तानी फौज के जवान शामिल थे.

अब तक पाकिस्तान ये कहता रहा है कि कारगिल में हमला करने वाले आतंकवादी थे. और कुछ टेप्ड वायरलैस मैसेज थे जो किसी को गुमराह नहीं कर सके. शाहिद अजीज कारगिल युद्ध के वक्त आईएसआई की एनालिसिस विंग के प्रमुख थे.

Advertisement

इस पाक सेना के पूर्व अधिकारी की माने तो इस ऑपरेशन की जानकारी नवाज शरीफ को भी थी हालांकि पाकिस्तानी फौज को इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी.

पाक फौज के पूर्व अधिकारी ने यह भी खुलासा किया कि कारगिल में घुसपैठ करने का मकसद भारत को सियाचिन से बेदखल करना था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement