Advertisement

वाघा बॉर्डर पर समझौता एक्सप्रेस से उतारे गए पाकिस्तानी यात्री

मुंबई में गुलाम अली का कंसर्ट रद्द होने और गोमांस से लेकर मूर्ति विसर्जन को लेकर चल रहे प्रदर्शन के बीच वाघा बॉर्डर से एक बड़ी खबर आई है. वहां समझौता एक्सप्रेस से पाकिस्तानी यात्रियों को उतार दिया गया है और भारत नहीं जाने की सलाह दी गई है.

समझौता एक्सप्रेस की फाइल फोटो समझौता एक्सप्रेस की फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 7:31 PM IST

मुंबई में गुलाम अली का कंसर्ट रद्द होने और गोमांस से लेकर मूर्ति विसर्जन को लेकर चल रहे प्रदर्शन के बीच वाघा बॉर्डर से एक बड़ी खबर आई है. वहां समझौता एक्सप्रेस से पाकिस्तानी यात्रियों को उतार दिया गया है और भारत नहीं जाने की सलाह दी गई है.

जानकारी के मुताबिक, भारत सरकार के अनुरोध पर पाकिस्तानी अधि‍कारियों ने भारत आ रही समझौता एक्सप्रेस को वाघा बॉर्डर पर रोककर उसमें से सभी पाकिस्तानी यात्रियों को नीचे उतार दिया है. अधि‍कारियों ने यात्रियों से गुजारिश की है कि वह भारत में चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच पड़ोसी मुल्क का दौरा न करें.

Advertisement

अधिकारियों ने यात्रियों को बताया कि पंजाब में किसानों का सरकार के खि‍लाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा है. ऐसे समय में भारत का दौरा जोखि‍म भरा हो सकता है. पाकिस्तान से भारत आ रही समझौता एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement