
पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया गया है. रविवार शाम करीब 7 बजे पाकिस्तानी रेंजर्स ने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) की नाका पार्टी पर फायरिंग की, जिसके जवाब में भारत की ओर से भी गोलीबारी की गई.
बीएसफ की ओर से जानकारी दी गई कि पड़ोसी देश ने करीब 20 मिनट तक फायरिंग की. यह घटना जम्मू के अरनिया में घटी जब बीएसएफ की नाका पार्टी अंतरराष्ट्रीय सीमा की ओर एक मिशन पर रवाना हुई थी.
मिली जानकारी के मुताबिक इस हमले में कोई भी भारतीय जवान हताहत नहीं हुआ है.