Advertisement

पाकिस्तान में सिख नेता सरदार सूरन सिंह की गोली मारकर हत्या

अज्ञात हमलावरों ने पीर बाबा की मजार के पास सिख नेता सरदार सूरन सिंह की कार रोकी और हमला कर दिया. हमले के तुरंत बाद उन्हें पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

सिख नेता सरदार सूरन सिंह सिख नेता सरदार सूरन सिंह
सना जैदी
  • पेशावर,
  • 23 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 3:56 PM IST

पाकिस्तान के मशहूर सिख नेता सरदार सूरन सिंह की अज्ञात हमलावरों ने शुक्रवार को गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि हमलावर मोटर साइकिल पर सवार थे.

पुलिस ने बताया कि अल्पसंख्यक मामलों में मुख्यमंत्री खबर पख्तूनख्वा के विशेष सहायक सरदार सूरन सिंह की बुनेर जिले के पीर बाबा मजार के पास उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई जब वे सैर के बाद वापस अपने घर जा रहे थे.

Advertisement

अज्ञात हमलावरों ने पीर बाबा की मजार के पास उनकी कार रोकी और हमला कर दिया. हमले के तुरंत बाद उन्हें पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस का कहना है कि सिंह के साथ हमले के समय कोई सुरक्षाकर्मी नहीं था.

शुरुआती पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक एक गोली उनके सिर में लगी थी. अब तक किसी ने इस हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement