Advertisement

सऊदी अरब में पाकिस्तानी नागरिक को फांसी

सऊदी अरब में हेरोइन की तस्करी के लिए दोषी ठहराए गए एक पाकिस्तानी नागरिक को फांसी दी गई है. सऊदी प्रेस एजेंसी के अनुसार, आंतरिक मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि कामरान गुलाम अब्बास को देश के पूर्वी प्रांत में मादक पदार्थो की तस्करी करने का दोषी पाया गया था.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • रियाद,
  • 10 सितंबर 2014,
  • अपडेटेड 10:07 AM IST

सऊदी अरब में हेरोइन की तस्करी के लिए दोषी ठहराए गए एक पाकिस्तानी नागरिक को फांसी दी गई है. सऊदी प्रेस एजेंसी के अनुसार, आंतरिक मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि कामरान गुलाम अब्बास को देश के पूर्वी प्रांत में मादक पदार्थो की तस्करी करने का दोषी पाया गया था. उसे खोबार गवर्नोरेट में मंगलवार को फांसी दे दी गई.

Advertisement

जनरल कोर्ट में अब्बास को दोषी साबित किया गया था और अपील व सुप्रीम कोर्ट ने उसकी फांसी की सजा का समर्थन किया था, जिसके बाद फांसी की प्रक्रिया पूरी करने का आदेश जारी किया गया.

मंत्रालय के अनुसार, सऊदी अरब के शाह अब्दुल्ला बिन अब्दुलाजिज अल सउद मादक पदार्थो से लोगों एवं समाज को होने वाले नुकसान के कारण इसकी तस्करी की समाप्ति को लेकर सजग हैं और उन्होंने ऐसे कृत्य में शामिल लोगों को शरीअत (इस्लामिक कानून) के अनुसार सजा दिए जाने की चेतावनी भी दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement