Advertisement

पाकिस्तान के परमाणु हथियार किसी के खिलाफ नहीं : नवाज शरीफ

सीमा पर लगातार सीजफायर के उल्लंघन के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है कि उनका देश सुरक्षा कारणों से न्यूनतम परमाणु संतुलन बनाए रखना चाहता है, लेकिन उसके हथियार किसी के खिलाफ नहीं हैं.

नवाज शरीफ (फाइल फोटो) नवाज शरीफ (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • इस्लामाबाद,
  • 10 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 5:56 AM IST

सीमा पर लगातार सीजफायर के उल्लंघन के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है कि उनका देश सुरक्षा कारणों से न्यूनतम परमाणु संतुलन बनाए रखना चाहता है, लेकिन उसके हथियार किसी के खिलाफ नहीं हैं.

रेडियो पाकिस्तान ने बताया है कि बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई. बैठक की अध्यक्षता नवाज ने की. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्षेत्र में हथियारों की होड़ से बचने की अपनी नीति पर अमल करता रहेगा. उन्होंने कहा पाकिस्तान दक्षिण एशिया में शांति और सामरिक स्थायित्व चाहता है और इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए मसलों को बातचीत से हल करने का पक्षधर है.

Advertisement

-इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement