Advertisement

भारत के साथ हर मसले पर बात करने को तैयार, कश्मीर का मसला भी हो शामिल- सरताज अजीज

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में शुक्रवार को सरताज अजीज बोले कि हम किसी के भी दबाव में नहीं है, हिंदुस्तान के साथ हम सभी मसलों पर बात करने को तैयार है लेकिन उसमें कश्मीर का मसला भी शामिल होना चाहिए.

पाक पूर्व विदेश मंत्री सरताज अजीज पाक पूर्व विदेश मंत्री सरताज अजीज
अनिल कुमार
  • इस्लामाबाद,
  • 28 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा कि हमारे जितने भी पड़ोसी है हम सभी के साथ अच्छे संबंध चाहते है ताकि आस-पास तरक्की हो और कनेक्टिविटी बढ़े. पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में शुक्रवार को सरताज अजीज बोले कि हम किसी के भी दबाव में नहीं है, हिंदुस्तान के साथ हम सभी मसलों पर बात करने को तैयार है लेकिन उसमें कश्मीर का मसला भी शामिल होना चाहिए.

Advertisement

सरताज अजीज ने नेशनल असेम्बली में भारत के लिए 4 पॉलिसी की वकालत की है -

1. कश्मीरियों का जो मसला है उसे राजनीतिक, सिफारती और अख्लाखी हिमायत को हर सतह पर जारी रखेंगे.

2. हम अपने हर पड़ोसी के साथ अच्छे संबंध चाहते है ताकि तरक्की और कनेक्टविटी बढ़ सके.

3. कश्मीर मसला भी बातचीत में शामिल हो.

4. हम अपने बॉर्डर की हिफाजत बहुत अच्छे से कर रहे है, हम किसी के दबाव में नहीं आएंगे. बॉर्डर का रुख और इंटेसिटी वक्त-वक्त पर बदलता है.

फिर अलापा कश्मीर राग

सरताज अजीज ने एक बार फिर कश्मीर राग अलापते हुए कहा कि 8 जुलाई से घाटी में कर्फ्यू लगा हुआ है, ना ही कोई नमाज पढ़ पा रहा है और ना ही इंटरनेट खुला है, पूरा ब्लैक आउट हो रखा है. हम इस सिलसिले में जो भी हो सकता है उसे आगे ले जाएंगे. कश्मीरियों का हल अपनी जद्दोजहद से निकलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement