Advertisement

पाकिस्तान के सबसे बुजुर्ग टेस्ट क्रिकेटर इसरार अली का निधन

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इसरार अली का 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वह देश के सबसे बुजुर्ग जीवित टेस्ट क्रिकेटर थे. इसरार अली का जन्म 1 मई 1927 को जुलंदर (अभी जालंधर) भारत में हुआ था.

क्रिकेट की दुनिया का बेहद रोचक वाकया जुड़ा है अली के साथ क्रिकेट की दुनिया का बेहद रोचक वाकया जुड़ा है अली के साथ
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इसरार अली का 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वह देश के सबसे बुजुर्ग जीवित टेस्ट क्रिकेटर थे. इसरार अली का जन्म 1 मई 1927 को जुलंदर (अभी जालंधर) भारत में हुआ था.

साल 1952 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए दो टेस्ट क्रिकेट मैचों में भेजी गई पाकिस्तान के पहली टेस्ट स्क्वाड के सदस्य रहे अली एक ऑल-राउंडर थे.

Advertisement

अली 60 साल पहले पाकिस्तान के पहले टेस्ट में भी नजर आए थे. 1952-59 के बीच इसरार अली भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान के लिए चार टेस्ट मैच खेले. बल्लेबाजी में उनका प्रदर्शन बेहद साधारण रहा और वो खेली गई 8 पारियों में केवल 33 रन ही बना सके. उनका उच्चतम स्कोर था 10 रन.

अली से जुड़ा रोचक वाकया
अली ने केवल चार टेस्ट खेले लेकिन और इस दौरान कुछ खास नहीं कर सके. लेकिन प्रत्येक टेस्ट की दोनों पारियों में उन्हें एक ही गेंदबाज ने आउट किया. पहले टेस्ट में मीनू मांकड़, दूसरे टेस्ट में सुभाष गुप्ते तो तीसरे और चौथे में रिची बेनो ने उन्हें आउट किया. इतना ही नहीं खुद अली ने इन चार टेस्ट मैचों में जो छह विकेट लिए इनमें से चार बार वो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एल ई फवेल को आउट किया. यानी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दो टेस्ट की प्रत्येक पारी में फवेल इसरार अली का ही शिकार बने.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement