Advertisement

पाकिस्तानी राजनीतिक विश्लेषक ने माना- भारत ने की थी सर्जिकल स्ट्राइक, कहा- PAK खुद है जिम्मेदार!

पाकिस्तान के जाने माने पॉलिटिकल एनालिस्ट मुनीर सामी ने कहा है कि भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक की थी. कनाडा में एक टीवी को दिए एक इंटरव्यू में सामी ने कहा कि जो लोग पाकिस्तान में कह रहे हैं कि सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुआ था उससे क्या फर्क पड़ता है, लोगों का तो कहना है कि अगर वह मान लेंगे कि सर्जिकल स्ट्राइक हुआ था तो फिर वह अपने अवाम को कैसे जवाब देंगे.

पाकिस्तान नकारता रहा है कि सर्जिकल स्ट्राइक हुआ था पाकिस्तान नकारता रहा है कि सर्जिकल स्ट्राइक हुआ था
अनिल कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST

पाकिस्तान के जाने माने पॉलिटिकल एनालिस्ट मुनीर सामी ने कहा है कि भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक की थी. कनाडा में एक टीवी को दिए एक इंटरव्यू में सामी ने कहा कि जो लोग पाकिस्तान में कह रहे हैं कि सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुआ था उससे क्या फर्क पड़ता है, लोगों का तो कहना है कि अगर वह मान लेंगे कि सर्जिकल स्ट्राइक हुआ था तो फिर वह अपने अवाम को कैसे जवाब देंगे कि आपने इंडियन आर्मी को इधर कैसे आने दिया, आप हो क्या चीज़? उनके गले में छुछुंदर अटक गया है, अब उसको निकालना चाह रहे हैं, और कह रहे है कि नहीं हुआ सर्जिकल स्ट्राइक. तो भाई ऐसा नहीं है. जो कुछ भी हुआ एलओसी पर वह पहले कभी नहीं हुआ था, भारत ने आपके यहां ऐसा इन्कर्सन कभी नहीं किया था और अगर भारत बार बार ऐसा करने लगा तो आपको थका के रख देगा!

Advertisement

सामी ने ये भी कहा कि हम चार बार जंग हार चुके हैं. अगर फिर जंग हुई तो इसका ज़िम्मेदार पाकिस्तान ही होगा. सामी ने ये भी कहा कि दोनों देशों को जंग से बचना चाहिए क्योंकि इसका अंजाम दोनों के लिए ही बहुत खराब होगा.

सामी ने यह भी कहा कि लोग कहते हैं भारत और पाकिस्तान बड़े मुल्क हैं तो मैं इसे नहीं मानता, पाकिस्तान एक छोटा मुल्क है. हर हिसाब से और यह सभी कश्मीर की जंग या जुआ जो है वह यह छोटे मुल्क ने शुरू की है और यह छोटे मुल्क ने जो चार बार जुआ खेला है जंग के रूप में वह हारे हैं. सन 1948 में हारे, 1965 में हारे, 1971 में हारे और कारगिल में भी पीछे हटना पड़ा था, और यह जुआ भी जो खेलते हैं वह अपने पैसे से नहीं खेलते हैं, दूसरे मुल्कों से पैसे लेकर जुआ खेलते हैं!

Advertisement

सामी ने यह भी कहा कि जब हिंदुस्तान की तरफ से अच्छी भली बात शुरू होती है तो चाहे वाजपेयी जी के साथ या मोदी जी-नवाज़ के साथ शुरू होती है तो पाकिस्तान अपनी लड़खड़ाती सरकार को बचाने के लिए एक पत्थर कश्मीर का डाल देता है जैसे गोली फेंकते हैं, और वह करने के बाद वह उस बात को खुद ही उठाता है, और आप घटनाक्रम देखें तो इत्तेफाक से हर बार पाकिस्तान ने ही यह सारी बात उठाई है!

सामी ने यह भी कहा कि इस वक़्त जो भारत में उधम मच रहा है वह पहले नहीं होता था वह इसलिए कि इस बार जो मोदी साहब को अपने अवाम की बेतहाशा भरोसा हासिल है, अब से पहले भारत जो था वह अमन के साथ काम करता था, उनके घर में जा कर बम मार देते थे, इस दफा उन्होंने सख्ती शुरू की है, वह कह रहे हैं हम इतने आसान नहीं हैं जितना आप समझते हैं, और यह हुआ क्यों? तो इस वक़्त जो हुआ वह इसलिए कि मुम्बई पर, पठानकोट, उरी पर हमला और भारत का मामला निपटता नहीं है, और हम ये सारी कहानी खुद शुरू करते हैं और चाहते हैं कि दुनिया वाह-वाह करे. और बदकिस्मती से दुनिया पाकिस्तान की वाह वाह नहीं कर रही है!

Advertisement

सामी ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के आवाम को आज़ादी के बाद जो जमीन का बंटवारा हुआ उसके बारे में सही बात नहीं बताई जा रही है, अगर बंटवारे के बाद भारत अपने कब्ज़े वाले क्षेत्र में है तो आप अपने क्षेत्र में रहिये न, लेकिन पाकिस्तान जबरदस्ती जुआ खेल रहा है और सोच रहा है कि शायद हम जीत जाये, और इस कारण ही पाकिस्तान ने जेहादी जत्थों को आज़ादी के बाद से ही भारत की तरफ छोड़ रखा है!

परवेज मुशर्रफ के दिए गए बयान कि अगर कश्मीर मसले का हल जैसा पाकिस्तान चाहता उस तरह से हल नहीं हुआ तो अंजाम बहुत बुरा होगा". इस बात पर सामी ने कहा कि हम बार बार कह रहे हैं कि यह जुआ है और परवेज मुशर्रफ ने भी जुआ खेला था कारगिल में, नवाज़ शरीफ का तख्ता पलट किया था लेकिन हुआ क्या?

मुनीर सामी ने भारतीय कश्मीर में होने वाले ह्यूमन राइट्स वायलेशन पर कहा कि "यह जो मुसीबत हमने खुद ही खड़ी की है, बुरहान वानी को बनाने वाला कौन है? और वह आपका शहीद कैसे हो गया? नवाज़ शरीफ अपनी जबान नहीं बोल रहे हैं, उन्हें जो परचा लिख कर दिया जाता है उसे पढ़ देते हैं, और ना पढ़ें तो उनकी हुकूमत गिर जाएगी, वह तो इस दबाव में कर रहे हैं, उन्हें पाकिस्तान की अवाम की चिंता नहीं है!"

Advertisement

सामी ने कहा कि बलूचिस्तान में जितना जुल्म हो रहा है अब तो उसकी आदत हो गयी है, और आसान हो गया बलूचिस्तान में बम फोड़ो और उसे भारत से लिंक कर दो, यह सिर्फ दूसरे पर ग़द्दारी की बात कर सकते हैं!

सामी ने भारत और पाकिस्तान के जंग की ओर बढ़ते कदम पर कहा कि "मोदी साहब कारोबारी हैं, और वह नहीं चाहते की जंग हो, मोदी साहब को तो मजबूर किया गया है, लेकिन अब यह होगा कि जो भारत ने जो आंखमिचोली का खेल है जो भारत ने पहले नहीं किया था वह अब रोज़ाना करेगा."

मुनीर सामी ने पाकिस्तान के द्वारा घूम घूम कर भारत के खिलाफ बात करने पर कहा कि "पाकिस्तान जो बाहर जा कर कह रहा है कि हम अमन पसंद हैं और भारत ज्यादती कर रहा है उसे कोई नहीं मान रहा है, अमेरिका भी कह रहा है टेररिस्ट को भेजना बंद करो. पाकिस्तान एक्सपोज़ हो गया है विश्व में, उसे कोई भी मासूम नहीं मान रहा". पाकिस्तान में जो अभी हालात हैं उसके लिहाज़ से वह 1971 की तरफ बढ़ रहा है, और ऐसा न हो इनकी हरकतों की वजह से हमारा हाल ईरान और इराक की तरह हो जाये, और यह बात नज़र भी आ रहा है, और यह भी नज़र आ रहा है कि आपके ऊपर सभी तरह की पाबंदिया लगने वाली हैं!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement