Advertisement

लातेहार में नक्सली हमला, पटरी से उतरी ट्रेन

संदिग्ध माआवोदियों ने मंगलवार शाम लातेहार जिले में एक हिस्से में रेल की पटरी बम से उड़ा दी, जिससे पलामू एक्सप्रेस पटरी से उतरी गई. हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

Palamu Express Palamu Express
aajtak.in
  • लातेहार (झारखंड),
  • 23 जून 2015,
  • अपडेटेड 7:04 AM IST

संदिग्ध माआवोदियों ने मंगलवार शाम लातेहार जिले में एक हिस्से में रेल की पटरी बम से उड़ा दी, जिससे पलामू एक्सप्रेस पटरी से उतरी गई. हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

छिपादोहार रेलवे स्टेशन के मास्टर आरपी भागोतिया ने कहा कि विस्फोट के बाद बरकाकना से पटना जा रही ट्रेन का इंजन और तीन डिब्बे पटरी से उतर गये.

Advertisement

पुलिस उप महानिरीक्षक (पलामू रेंज) साकेत कुमार सिंह ने कहा कि हालांकि इस घटना में किसी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं है.

स्टेशन मास्टर ने कहा कि छिपादोहार और बारवादीह स्टेशनों के बीच कुचिला गांव के पास विस्फोट रात करीब आठ बजे हुआ.

भाकपा (माओवादी) ने नौ जून को पलामू जिले के उसके कार्यकर्ताओं को मार गिराने के विरोध में बिहार और झारखंड में बुधवार को 24 घंटे का बंद आहूत किया है.

- इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement