Advertisement

प्रेमी ने महिला और उसके बेटे को मार डाला

महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका और उसके किशोर बेटे की बेरहमी के साथ हत्या कर दी. हत्या के लिए प्रेमी ने हथौड़े और चाकू का सहारा लिया.

प्रेमी ने महिला की हत्या के बाद उसके बेटे को भी मार डाला प्रेमी ने महिला की हत्या के बाद उसके बेटे को भी मार डाला
परवेज़ सागर
  • पालघर,
  • 27 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 11:26 PM IST

महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका और उसके किशोर बेटे की बेरहमी के साथ हत्या कर दी. हत्या के लिए प्रेमी ने हथौड़े और चाकू का सहारा लिया.

यह सनसनीखेज घटना पालघर जिले के वसई इलाके की है. जहां नालासोपरा बस्ती में 37 वर्षीय किरन मखवाना और सोनाली चव्हाण ‘लिव इन रिलेशन’ में रह रहे थे. सोनाली का अपनी पहली शादी से 14 वर्षीय एक बेटा था. जबकि किरन के भी पहली पत्नी से दो बच्चे हैं.

तुलिंज पुलिस थाने के निरीक्षक भाजीराव कालंतरे ने बताया कि किरन और सोनाली के बीच अक्सर इस बात को लेकर झगड़ा होता था कि वह किरन के बच्चों पर अपने बेटे कुणाल की तुलना में कम ध्यान देती है.

बीती रात दोनों के बीच फिर इसी बात पर झगड़ा हुआ था. जिसके चलते किरन ने सोनाली और उसके बेटे कुणाल पर पहले हथौड़े से वार किया और फिर चाकू से हमला कर दिया. वे दोनों खून से लथपथ होकर वहीं गिर पड़े और मौके पर ही उन दोनों की मौत हो गई.

इस वारदात के बाद किरन तड़के तीन बजे खुद पुलिस थाने पहुंच गया. और खुद ही घटना की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने किरन के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement