पलवल में लूटपाट का लाइव वीडियो वायरल, 3 दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ

फुटेज में दिख रहा है कि हथियार लेकर एक युवक कैश काउंटर के अंदर जाता है और उसका दूसरा साथी अपने हाथ में लिए कट्टे को लोड कर रहा है. दोनों युवक हथियारों के बल पर हजारों रुपये की नकदी लूटकर बाहर खड़े बाइक सवार अपने तीसरे साथी के साथ फरार हो जाते हैं.

Advertisement
CCTV फुटेज में दिख रहे आरोपी CCTV फुटेज में दिख रहे आरोपी
तनसीम हैदर
  • पलवल,
  • 04 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST

  • वारदात के 3 दिन बाद भी आरोपियों का कोई सुराग नहीं
  • पुलिस-सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कर रहे हैं जांच

पलवल शहर में लूटपाट का एक लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नकाबपोश दो युवक अपने हाथों में हथियार लहराते हुए एक रेस्टोरेंट में दाखिल होते हैं और एक सीधे कैश काउंटर पर फायर करते हैं.

Advertisement

हथियार लेकर एक युवक कैश काउंटर के अंदर चला जाता है और उसका दूसरा साथी अपने हाथ में लिए कट्टे को लोड कर रहा होता है. दोनों युवक हथियारों के बल पर हजारों रुपये की नकदी लुटकर बाहर खड़े बाइक सवार अपने तीसरे साथी के साथ आसानी से फरार हो जाते हैं.

3 दिन बाद भी सुराग नहीं

इस मामले में कैंप थाना पुलिस ने रेस्टोरेंट मालिक की शिकायत पर मामला तो दर्ज कर लिया, लेकिन वारदात के तीन दिन बाद भी आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा पाई है.

यह वीडियो पलवल के न्यू कॉलोनी स्थित जुकपुक्स रेस्टोरेंट के अंदर का है जिसमें दो युवक बिल्कुल फिल्मी अंदाज में अपने हाथों में हथियार लहराते हुए अंदर दाखिल होते हैं. वे एक गोली सीधा कैश काउंटर पर मारते हैं और लगभग 18 हजार रुपये नकदी को लुटकर फरार हो जाते हैं.

Advertisement

वीडियो में देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि बदमाशों के जहन में पुलिस का कोई डर नहीं है. लूटपाट की यह सारी वारदात रेस्टोरेंट के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

कब हुई यह घटना

श्याम नगर पलवल निवासी लोकेश मंगला ने बताया कि उसका न्यू कॉलोनी रोड पर जुकपुक्स नाम से रेस्टोरेंट है. शनिवार की शाम को वह काउंटर पर बैठा हुआ था और कारीगर कपिल तथा किशन किचन में काम कर रहे थे. रात करीब साढ़े दस बजे सफेद रंग की एक टीवीएस स्पोर्टस बाइक पर मुंह पर कपड़ा बांधे हुए तीन युवक आए. युवकों ने उनके रेस्टोरेंट के गेट पर अपनी बाइक को रोका, एक युवक बाइक के पास खड़ा हो गया, जबकि दो युवक अपने हाथों में हथियार लेकर अंदर आए.

पीड़ित के अनुसार तीनों युवकों के हाथों में देसी पिस्तौल थी. एक युवक ने अंदर घुसते ही अपने हाथ में ली हुई पिस्तौल से फॉयर किया, जो काउंटर के निचले हिस्से में लगा. दूसरे युवक ने अपनी पिस्तौल उसकी (लोकेश) कनपटी पर लगा दी और कहा कि पैसे कहां हैं. जब पीड़ित ने विरोध किया तो दूसरे युवक ने अपनी पिस्तौल में दूसरी गोली डालकर उस पर सीधा फॉयर कर दिया, जो दीवार में जाकर लगी.

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश जारी

इसी दौरान उक्त युवक ने उसके गल्ले को खोल लिया और उसमें रखे 18 हजार रुपये निकाल लिए. पीड़ित का कहना था कि जब उसने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो उसने उसका पर्स भी निकाल लिया और गोली चला दी और फरार हो गए.

कैंप थाना प्रभारी देवेंद्र मान ने बताया कि सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंच गए और वहां से एक देशी पिस्तौल तथा चला हुआ कारतूस बरामद किया गया. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. सीसीटीव फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement