Advertisement

बिग बॉस के घर में होगी अब पॉमेला की एंट्री

बिग बॉस के घर में अब सुपर ग्लैमर का तड़का लगने जा रहा है. इस घर में बेवॉच फेम पामेला एंडर्सन की एंट्री होने जा रही है.

आजतक ब्‍यूरो
  • नई दिल्‍ली,
  • 13 नवंबर 2010,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST

बिग बॉस के घर में अब सुपर ग्लैमर का तड़का लगने जा रहा है. इस घर में बेवॉच फेम पामेला एंडर्सन की एंट्री होने जा रही है.

चर्चा पहले भी थी कि इस सीजन में दर्शकों को चौंकाने के लिए हॉलीवुड स्टार पामेला एंडरसन को बुलाया जा रहा है और अब यह बात पक्की हो गई है.

पामेला का जीवन विवादों से भरा रहा है. जाहिर है बिग बॉस के घर में पहले से ही मौजूद एक से बढ़कर मेहमानों के लिए नई अतिथि काफी मजेदार साबित होंगी. सीजन-3 में जर्मन मॉडल क्लाउडिया ने अपने जलवे बिखेरे थे.

Advertisement

एयरइंडिया की आई 144 से पॉमेला शनिवार शाम मुंबई पहुंच रही हैं और संडे को पामेला को बिग बॉस के घर में भेज दिया जाएगा लेकिन बिग बॉस में पामेला की धमाके दार एंट्री को सोमवार के एपीसोड में टेलीकास्ट किया जाएगा.

बेवॉच जैसे वर्ल्ड फ़ेमस सीरियल में काम कर चुकीं पामेला सोमवार रात बिग बॉस के घर में दूसरे लोगों के साथ जा मिलेंगी. पामेला दुनिया भर में काफ़ी लोकप्रिय एक्ट्रेस हैं. बिग बॉस में पामेला के आने से ग्लैमर फ़ैक्टर तो बढ़ेगा ही, ये भी तय है कि उनके आने से घर में रह रहे लोगों को भी हैरानी ज़रूर होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement