Advertisement

पामेला एंडरसन का 'आइस बकेट चैलेंज' करने से इनकार

पामेला एंडरसन ने आइस बकेट चैलेंज करने से इनकार कर दिया. आइस बकेट चैलेंज आजकल काफी लोकप्रिय हो रहा है . बेवॉच की स्टार ने कहा कि एएलएस एसोसिएशन ने पशुओं पर किए जाने वाले क्रूर और अपारंपरिक टेस्टिंग के लिए धन दिया है.

पामेला एंडरसन पामेला एंडरसन
aajtak.in
  • लॉस एंजेलिस,
  • 22 अगस्त 2014,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST

पामेला एंडरसन ने आइस बकेट चैलेंज करने से इनकार कर दिया. आइस बकेट चैलेंज आजकल काफी लोकप्रिय हो रहा है . बेवॉच की स्टार ने कहा कि एएलएस एसोसिएशन ने पशुओं पर किए जाने वाले क्रूर और अपारंपरिक टेस्टिंग के लिए धन दिया है.
बिग बॉस में पामेला

पामेला लंबे समय से एनिमल राइट्स एक्टिवस्‍ट रह चुकी हैं. उन्होंने कहा, मैं आइस बकेट चैलेंज को स्वीकार नहीं कर सकती. मैं अच्छी चुनौती को एंजॉय करती हूं. मस्ती और दिलचस्‍प तरीके से जागरूकता फैलाने को मैं हमेशा ही अच्छा मानती हूं.
जानवरों के हक के लिए न्यूड हुईं पामेला एंडरसन

Advertisement

पामेला ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि मुझे लगता है कि इस तरह के चैलेंज को करने से बेहतर होगा कि मैं एनिमल टेस्टिंग को रोकूं. इंसानों को बीमारी से निजात दिलाने के लिए पशुओं पर किया जाने वाला अपारंपरिक और अप्रभावी परीक्षण बहुत ही निर्मम है.
गैंगरेप से उबर कर पामेला एंडरसन ने बनाया अपना करियर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement