Advertisement

बीच पर गुलाबी बिकनी में पूर्व पति के साथ दिखीं पामेला एंडरसन

अमेरिकी टीवी एक्‍ट्रेस व सोशलाइट पामेला एंडरसन को हवाई के समुद्री तट पर अपने पूर्व पति रिक सालोमोन के साथ छुट्टियां मनाते देखा गया है. यूएस पत्रिका की खबर के अनुसार पूर्व ‘बेवाच’ स्टार ने गुलाबी रंग की बिकनी पहन रखी थी.

पामेला एंडरसन पामेला एंडरसन
aajtak.in
  • लॉस एंजिलिस,
  • 10 अगस्त 2013,
  • अपडेटेड 9:44 AM IST

अमेरिकी टीवी एक्‍ट्रेस व सोशलाइट पामेला एंडरसन को हवाई के समुद्री तट पर अपने पूर्व पति रिक सालोमोन के साथ छुट्टियां मनाते देखा गया है. यूएस पत्रिका की खबर के अनुसार पूर्व ‘बेवाच’ स्टार ने गुलाबी रंग की बिकनी पहन रखी थी.

प्लेब्वॉय की 25 सबसे सेक्‍सी शख्सियत

सू़त्रों के अनुसार इस पूर्व दंपति को हाल में एक-दूसरे के साथ कई बार देखा गया. 46 वर्षीय एंडरसन ने अक्‍टूबर 2007 में सालोमोन से शादी की थी. उनकी शादी मार्च 2008 में टूट गयी. सालोमोन और एंडरसन 2003 में एक सेक्स टेप से चर्चा में आए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement