Advertisement

पनामा पेपर्स लीक: मोसेक फोंसेका के मुख्यालय पर छापा

पनामा पेपर्स मामले में सामने आई कानून कंपनी मोजेक फोंसेका पर पनामा की पुलिस ने छापा मारा है. अभियोजक ने कहा कि पनामा सिटी स्थित मोजेक फोंसेका के कार्यालय पर कार्रवाई की गई है.

पनामा पेपर्स लीक में कई देशों के राजनेताओं के आए नाम पनामा पेपर्स लीक में कई देशों के राजनेताओं के आए नाम
सना जैदी
  • पनामा सिटी,
  • 13 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 10:51 PM IST

पनामा पेपर्स मामले में सामने आई कानून कंपनी मोजेक फोंसेका पर पनामा की पुलिस ने छापा मारा है. अभियोजक ने कहा कि पनामा सिटी स्थित मोजेक फोंसेका के कार्यालय पर कार्रवाई की गई है.

मोजेक फोंसेका से बड़े पैमाने पर लीक हुए दस्तावेजों में दुनिया के नामी गिरामी हस्तियों के कथित तौर पर कर चोरी के मकसद से की गई संदिग्ध आर्थिक गतिविधियों का खुलासा हुआ है. इन दस्तावेजों को पनामा पेपर्स कहा जा रहा है.

Advertisement

कंपनी ने कहा है कि वह किसी भी गलत गतिविधि में शामिल नहीं है और हैकिंग का निशाना बनी है तथा सामने आई सूचनाओं को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है.

पनामा के राष्ट्रपति जुआन कार्लोस वरेला ने विदेशी वित्तीय गतिविधियों में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए दूसरे देशों के साथ मिलकर काम करने का वादा किया है.

पुलिस ने संगठित अपराध इकाई के अधिकारियों के साथ मंगलवार को कंपनी मुख्यालय पर छापा मारा.

एटॉर्नी जनरल ने कहा कि छापा का मकसद समाचार आलेखों में प्रकाशित सूचनाओं से संबद्ध दस्तावेजों को हासिल करना था, जिनमें अवैध गतिविधियों में कंपनी की संलिप्तता बताई गई है.

एक बयान में कहा गया है कि कंपनी की सहायक इकाइयों पर भी छापा मारा जाएगा. कंपनी ने ट्विटर पर स्पेनिश भाषा में दिए गए एक संदेश में कहा है कि मुख्यालय पर छापा मारने वाले अधिकारियों के साथ वह सहयोग कर रही है.

Advertisement

कंपनी से चुराए गए दस्तावेजों को पहले एक जर्मन समाचार पत्र को दिया गया, जिसने इन दस्तावेजों को अंतर्राष्ट्रीय खोजी पत्रकार संघ के साथ साझा किया. इन दस्तावेजों से पता चलता है कि किस प्रकार इस कंपनी ने अपने ग्राहकों को काले धन को सफेद करने और कर चोरी करने में मदद की है.

इनपुट..IANS.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement