Advertisement

पनामा पेपर्स लीकः नीरा राडिया ने खुद को बताया था ब्रिटिश नागरिक

पनामा पेपर्स लीक मामले में कॉरपोरेट लॉबिस्ट नीरा राडिया का नाम भी सामने आ रहा है. एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक नीरा ने अपनी एक विदेशी कंपनी के लिए खुद को ब्रिटिश नागरिक घोषित किया था. इतना ही नहीं, कंपनी के शेयरहोल्डर उनके पिता को भी ब्रिटिश नागरिक बताया गया है.

नीरा राडिया पर विदेशी कंपनी के लिए खुद को ब्रिटिश नागरिक बताने का आरोप नीरा राडिया पर विदेशी कंपनी के लिए खुद को ब्रिटिश नागरिक बताने का आरोप
मोनिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST

पनामा पेपर्स लीक के जरिए दुनिया भर की नामी हस्तियों की टैक्स चोरी का मामला सामने आने के बाद अब इस केस का कनेक्शन नीरा राडिया तक जा पहुंचा है.

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, 2जी घोटाले में फंसी नीरा राडिया ने विदेश में काला धन जमा कर रखा है. लीक हुए दस्तावेजों से खुलासा हुआ है कि राडिया ने एक कंपनी बनाने के लिए खुद को ब्रिटिश नागरिक बताया है. दिलचस्प बात ये है कि राडिया की कंपनी में उनके पिता भी शेयर होल्डर हैं और उनकी नागरिकता भी ब्रिटिश दिखाई गई है.

Advertisement

इन पेपर्स की जांच में पता चला है कि विदेश में राडिया की एक कंपनी को 1994 में मोसेक फोंसेका द्वारा ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स (बीवीआई) में रजिस्टर कराया गया था, जिसका नाम क्राउनमार्ट इंटरनेशनल ग्रुप लिमिटेड है. 2004 तक इससे जुड़े दस्तावेजों पर राडिया ने ही साइन किए थे.

खुद को बताया ब्रिटिश नागरिक
दस्तावेजों में राडिया के दिल्ली में वसंत विहार स्थित घर का पता लिखा है जबकि उनके पिता की दो संपत्तियों का जिक्र है, जिनमें से एक लंदन में जबकि दूसरी फिरोज शाह रोड स्थित घर की है.

अमिताभ और ऐश्वर्या जैसी हस्तियों के भी नाम
पनामा की लॉ फर्म मोसेक फोंसेका के खुफिया दस्तावेज लीक होने के इस मामले में कई जानी-मानी हस्तियां भी लपेटे में हैं. बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन और उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन के नाम भी इसमें सामने आए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement