Advertisement

Panasonic ने लॉन्च किया Eluga Ray Max और Eluga Ray X, जानिए फीचर्स

Panasonic ने दो नए स्मार्टफोन- Eluga Ray Max और Eluga Ray X को लॉन्च किया है, जिनमें पहली बार Arbo वर्चुअल असिस्टेंट दिया गया है.

Eluga Ray Max Eluga Ray Max
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST

Panasonic ने सोमवार को नई दिल्ली में एक इवेंट के दौरान दो नए स्मार्टफोन- Eluga Ray Max और Eluga Ray X को लॉन्च किया है. इन स्मार्टफोन्स में पहली बार कंपनी के Arbo वर्चुअल असिस्टेंट को ऐड किया गया है.

Panasonic Eluga Ray Max को 32GB स्टोरेज के साथ 11,499 रुपये में और 64GB स्टोरेज को 12,499 रुपये में पेश किया गया है. इसे गोल्ड, मेटालिक सिल्वर और रोज गोल्ड कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकता है. दूसरी तरफ Eluga Ray X की कीमत 8,999 रुपये रखी गई है. दोनों ही स्मार्टफोन्स फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव होंगे.

Advertisement

Privacy Shade ऐप से रोका जा सकता है मोबाइल स्क्रीन पर दूसरों की ताक झांक

दोनों ही स्मार्टफोन्स में आने वाले हफ्तों में फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है और इन दोनों में Arbo वर्चुअल असिस्टेंट भी रिलीज होने के एक दो हफ्ते बाद ही आ जाएगा.

Panasonic के मुताबिक Arbo वर्चुअल असिस्टेंट मशीन लर्निंग का उपयोग कर यूजर्स को बेहतर एडवाइस देता है. कंपनी ने कहा कि Arbo अभी अपने शुरुआती दौर में है और आने वाले समय में इसमें बदलाव देखने को मिलेंगे.

Panasonic Eluga Ray Max
डुअस सिम वाला ये स्मार्टफोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है और इसमें 5.2 इंच फुल HD डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 4GB रैम के साथ 1.4GHz ऑक्टा कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया गया है.

कैमरे की बात करें तो इसके रियर में डुअल LED फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है साथ ही सेल्फी के लिए इसमें फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस वाला कैमरा दिया गया है. इसके अलावा इसमें आपको फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा.

Advertisement

Gionee A1 कि कीमत का खुलासा, ऑफलाइन प्री-बुकिंग 31 मार्च से शुरू

Eluga Ray Max के इंटरनल स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3000mAh की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी की बात करें तो 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth, GPS/ A-GPS, RDS के साथ FM radio और OTG सपोर्ट वाला Micro-USB मौजूद है.

Panasonic Eluga Ray X
डुअल सिम वाले इस स्मार्टफोन में 5.5- इंच HD (720x1280 pixels) IPS डिस्प्ले है और ये एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है. इसमें ग्राहकों को 3GB रैम के साथ 1.3GHz क्वॉड कोर SoC प्रोसेसर मिलेगा. इसमें भी फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.

Eluga Ray X के कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में डुअल LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है वहीं इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी के लिए मौजूद है. इसका इंटरनल स्टोरेज 32GB का है जिसे कार्ड की सहायता से 64GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 4000mAh की बैटरी है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth, GPS/ A-GPS, RDS के साथ FM radio और OTG सपोर्ट वाला Micro-USB मौजूद है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement