Advertisement

पंचायत आजतक: करणी सेना के नेता कालवी ने कहा- आडवाणी मोड में आ जाएंगी वसुंधरा

राजस्थान में 7 दिसंबर को 200 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. चुनाव नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे. इससे पहले आज चुनाव पर चर्चा करने के लिए आजतक पूरे दिन पंचायत कर रहा है.

पंचायत आजतक में रागिनी नायक, दीया कुमारी और लोकेंद्र सिंह कालवी पंचायत आजतक में रागिनी नायक, दीया कुमारी और लोकेंद्र सिंह कालवी
वरुण प्रताप सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:29 PM IST

राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले आजतक ने राज्य की नब्ज टटोलने का काम किया. आजतक के खास कार्यक्रम 'पंचायत आजतक' में गुरुवार को राजस्थान चुनाव से जुड़े तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई. कार्यक्रम के चौथे सत्र 'किसका होगा राजस्थान' में बीजेपी नेता व जयपुर के पूर्व राजघराने से ताल्लुक रखने वाली दीया कुमारी, कांग्रेस की प्रवक्ता रागिनी नायक और राजपूत समाज की आवाज उठाने का दावा करने वाली करणी सेना के नेता लोकेंद्र सिंह कालवी के बीच जोरदार बहस हुई. बहस के दौरान कालवी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हम कसम राम की खाते हैं, बीजेपी को हराएंगे.

Advertisement

बहस की शुरुआत करते हुए बीजेपी नेता दीया कुमारी ने कहा- 'जितना काम पांच साल में हुआ, उतना कभी नहीं हुआ था. स्वास्थ्य महकमे में और सड़क को लेकर जितना काम हुआ है, वह पहले नहीं हुआ. जब मैं कांग्रेस के शासन में एक स्वास्थ्य केंद्र के दौरे पर गई थी, तब वहां मरीज नहीं जानवर ज्यादा थे. लेकिन अब वहां हालात बेहतर हैं. बीते पांच सालों में हर एमएलए ने मेहनत की. इन पांच सालों में जिसने विकास किया, जनता उसे जिताएगी.'

लेकिन जब उनसे पूछा गया कि उनका टिकट क्यों कट गया तो उन्होंने कहा- 'मैंने पार्टी से कहा था कि मुझे निजी कारणों के चलते चुनाव नहीं लड़ना था. पार्टी मुझे टिकट देना चाहती थी. अगर आगे पार्टी टिकट देगी, तो मैं चुनाव लड़ूंगी.' दीया कुमारी ने कहा कि अगर मेरा टिकट कटा होता तो क्या मैं इतने जोरशोर से चुनाव प्रचार करती? इस पर रागिनी ने कहा कि कई बार ऐसा भी होता है.

Advertisement

क्या राजपूत समाज ब्लैकमेल करेगा?

राजपूत समाज की आवाज बुलंद करने का दावा करने वाली करणी सेना से जब पूछा गया कि क्या आप बीजेपी को ब्लैकमेल करेंगे तो जवाब में इस सेना के नेता लोकेंद्र सिंह कालवी ने कहा- करणी सेना की आवाज बुलंद है. लेकिन बीजेपी वाले राजपूत समाज से क्या चाहते हैं?  राजपूतों ने गुलामी की हद तक बीजेपी का साथ दिया, लेकिन आज राजपूत समाज की क्या अहमियत है?

दिल्ली में बैठे लोगों में राजनीतिक इच्छाशक्ति नहीं थी. यही वजह थी कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात के अलावा फिल्म पद्मावत देशभर में रिलीज हुई. क्या पद्मावत के मामले पर हम और आप (दीया कुमारी) अमित शाह से नहीं मिले थे? राजपूतों को समझाने के लिए कई कॉन्क्लेव हो रहे हैं. कांग्रेस ने राजपूतों को समझाने के लिए कमिटी बनाई है. मैं बीमार था, तब दोनों राष्ट्रीय अध्यक्षों (कांग्रेस और बीजेपी) ने मेरा हालचाल पूछा. तब मैंने समझा कि मेरा नहीं राजपूत समाज का हालचाल पूछ रहे हैं. कांग्रेस की प्रवक्ता रागिनी नायक ने भी कहा कि राजपूतों के मन में बीजेपी को लेकर आक्रोश है और बीजेपी की ओर से टिकट देने में धांधली हुई है.

'वसुंधरा आडवाणी मोड में आएंगी'

करणी सेना के नेता लोकेंद्र सिंह कालवी ने दावा किया कि वसुंधरा राजे पूर्व उप राष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत की 'क्रिएशन' हैं. उन्होंने कहा कि कई लोग राजपूत होने को लेकर क्लेम कर रहे हैं. गौरतलब है कि वसुंधरा कई बार यह बयान दे चुकी हैं कि वह राजपूत की बेटी हैं और जाट परिवार की बहू. इस पर भी कालवी ने तंज किया. उन्होंने कहा कि राजपूत समाज के कई लोग विजातीय विवाह का विरोध करते रहे हैं.

Advertisement

उन्होंने दावा किया- चुनाव के बाद वसुंधरा राजे आडवाणी मोड में आएंगी. कालवी यहीं नहीं रुके. उन्होंने दीया कुमारी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि सवाई माधोपुर की विधायिका मोदी मोड में आ जाएंगी. कालवी ने कहा- अजमेर उपचुनाव में बीजेपी हारी. नाम बदनाम हुआ राजपूत समाज का. उन्होंने राजपूत समाज से अपील करते हुए कहा- मैं तो कहता हूं कि सभी 36 कौमें वोट की चोट दें. मैं बीजेपी को सवाई माधोपुर में हरवा दूंगा.

'सीएम के क्षेत्र में पानी नहीं'

कांग्रेस की प्रवक्ता रागिनी नायक ने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर निशाना साधते हुए कहा- जब जनता ही चुनाव लड़ रही होती है, तो बाकी बातें गौड़ हो जाती हैं. वसुंधरा जी के क्षेत्र झालरापाटन में कई गांवों में आज भी टैंकर से पानी आता है. प्रदेश में बेरोगजारी दर 13.7 फीसदी है. महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले में यह सूबा तीसरे नंबर पर है. हर रोज रेप के 10 केस दर्ज होते हैं. जनता खड़ी है, विकास का हिसाब मांग रही है. बीजेपी की ओर से वादा किया गया था कि 1 लाख किलोमीटर सड़क की मरम्मत कराएंगे, लेकिन चुनाव जीतते ही योजना को वापस ले लिया गया.

'बीजेपी के फूल मुरझा रहे हैं'

कांग्रेस की प्रवक्ता रागिनी नायक ने लोकसभा में बीजेपी के घटे नंबर पर तंज करते हुए कहा- लोकसभा में 282 से बीजेपी के फूल मुरझाते-मुरझाते 270-71 रह गए हैं. मोदी जी गुजरात से विक्टिम कार्ड खेल रहे हैं. कर्नाटक में हमने सरकार बनाई.

Advertisement

70 साल बनाम 5 साल

बीजेपी की नेता दीया कुमारी ने कहा कि 70 सालों का विकास और 5 साल का विकास, आप तुलना कर लीजिए. आप अपना हिसाब दीजिए. आप 70 साल से राज कर रही हैं. इस पर रागिनी ने कहा कि मोदी जी ने कहा था कि वे 5 साल में 60 साल से ज्यादा काम करेंगे. अब आप हिसाब दीजिए. आपने 15 लाख नौजवानों को रोजगार देने की बात कही थी. आपने सिर्फ 2 लाख नौजवानों को काम दिया. इस पर दीया ने पलटवार करते हुए कहा कि आपने अपने घोषणापत्र में रोजगार का तो जिक्र ही नहीं किया. रागिनी ने जवाब दिया- अमित शाह ने कहा था कि हमारे वादे जुमले थे, वसुंधरा जी ने तो यहां जुमला साबित कर दिया. वसुंधरा ने भत्ते की बात कही, जब आप रोजगार नहीं देंगे तो भत्ता तो बढ़ाना ही पड़ेगा.

'ताकत के दम पर अधिकार चाहते हैं'

लोकेंद्र सिंह कालवी ने राजपूत समाज को लेकर किए गए सवाल के जवाब में कहा- 'हम अपनी ताकत के दम पर अपना अधिकार चाहते हैं. करणी सेना एक सामाजिक संगठन है, बाकी तो राजनीतिक संगठन हैं.' कालवी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि गजेंद्र सिंह शेखावत की गलती यह थी कि वह राजपूत हैं. उन्हें बीजेपी की ओर से प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाना था, लेकिन पूरे मामले को 48 दिनों तक लटकाए रखा गया. गौरतलब है कि इस तरह की खबरें आई थीं कि जोधपुर से सांसद और केंद्र में मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को बीजेपी राजस्थान में प्रदेश अध्यक्ष बना सकती है. हालांकि, बाद में मदनलाल सैनी को यह पद दे दिया गया.

Advertisement

रागिनी और दीया में नोकझोंक

रोजगार के मुद्दे पर रागिनी नायक और दीया कुमारी में तीखी नोकझोंक हुई. दीया कुमारी ने कहा- कांग्रेस की सरकार ने 3 लाख नौकरियां नहीं दी होंगी. बीजेपी ने महिलाओं, यूथ के लिए कई योजनाएं शुरू कीं. कई लोगों को सस्ती दरों पर कर्ज देकर व्यवसाय शुरू कराया. सभी को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना ही, मकसद है. सरकारी नौकरी देना जरूरी नहीं है. इस पर रागिनी नायक ने कहा- आपको राजनीति की जानकारी नहीं है. तो दिया ने कहा कि आपको राजस्थान की जानकारी नहीं है.

सीएम का चेहरा कौन है?

बीजेपी की ओर से दीया कुमारी ने पूछा- राजस्थान में कांग्रेस का चेहरा कौन है तो रागिनी ने जवाब दिया- 'चेहरे के ही कारण आपकी पिटाई हो रही है. यूपी में आपका चेहरा कौन था? गहलोत और पायलट जी की लोकप्रियता के आंकड़े जितने ऊपर चढ़ रहे  हैं, वसुंधरा जी का कद बौना हो रहा है.' मुख्यमंत्री के प्रति लोगों में नाराजगी के सवाल पर दीया कुमारी ने कहा कि इनके (कांग्रेस) पास बोलने के लिए कुछ नहीं है. क्या बोलेंगी? तो रागिनी ने कहा कि आप क्या बोल रही हैं? आप कोई आंकड़ा नहीं दे पा रही हैं. आप राजकुमारी हैं तो क्या आप सच ही बोलेंगी. चार ताली बजाने वालों को बैठाने से कुछ नहीं होता है.   

Advertisement

'मोदी तुझसे बैर नहीं' के नारे पर घिरीं दीया

जब दीया कुमारी से पूछा गया कि राजस्थान में 'मोदी तुझसे बैर नहीं, वसुंधरा तेरी खैर नहीं', यह नारा कौन लगा रहा है? तो दीया कुमारी ने कहा कि यह नारा कांग्रेस वाले लगा रहे हैं. हमारा रिजल्ट 11 तारीख को दिख जाएगा. रागिनी ने कहा कि जिन लोगों ने बीजेपी को सपोर्ट किया था, वही लोग यह नारा लगा रहे हैं, कांग्रेस वाले क्यों लगाएंगे? जब यही सवाल कालवी से पूछा गया कि क्या यह नारा राजपूत लगा रहे हैं? तो कालवी ने कहा- एससी/एसटी एक्ट पर किसने फैसले लिए? यह सिर्फ वोट के कारण हुआ. क्या आनंदपाल वाले मामले में मुकदमा वापस नहीं हो सकता था?

'राजपूतों की जो बात नहीं करेगा वो राजस्थान पर राज नहीं करेगा'

कालवी ने ताल ठोंकते हुए कहा कि जो हमारे समाज की बात नहीं करेगा, वह राजस्थान पर राज नहीं करेगा. उनके मुताबिक भैंरो सिंह शेखावत ने उनसे कहा था कि वसुंधरा को सीएम बनावकर गलती की थी. जो पार्टी बीजेपी को हरा सकती है, उसके साथ हम हैं. जब कालवी से पूछा गया कि वह जातिवादी तो नहीं हैं, इस पर कालवी ने कहा- मैं दलित के खिलाफ नहीं हूं. लेकिन मैं एससी/एसटी एक्ट के नए प्रावधान बदलवाऊंगा.

Advertisement

असली हिंदू कौन, इस पर हुई तीखी बहस

रागिनी नायक ने बीजेपी पर जाति से जाति को लड़ाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी राजस्थान में गुर्जर को मीणा से लड़वाती है. जब जाति का इस्तेमाल करना होता है तो उनके साथ खड़ी होती है. उन्होंने दीया कुमारी पर जुबानी हमला करते हुए चैलेंज दे दिया कि वे साबित करें कि वह असली हिंदू हैं.

रागिनी नायक ने कहा कि चलिए, आप मेरे साथ रामचरित मानस का पाठ करिए. आप गौ हत्या, राम मंदिर को लेकर कानून क्यों नहीं लाती हैं? आप राजनीति सीख कर आइए. आप आंकड़े नहीं दे पा रही हैं, रामचरित मानस का पाठ नहीं कर पा रही हैं. इस पर दीया कुमारी ने कहा कि रामचरित मानस का पाठ करना या न करना असली हिंदू की पहचान नहीं है. हम लोग राम के वंशज हैं. हम रामचंद्र जी के बेटे कुश के वंश के हैं. कांग्रेस ने इसी मंच से मुझे नकली हिंदू कहा है. हमारी सरकार ने गौ मंत्रालय शुरू किया.

कसम राम की खाते हैं, बीजेपी को हराएंगे

लोकेंद्र सिंह कालवी ने कहा- हम रामजी के पुत्र लव के वंशज हैं. हम कसम राम की खाते हैं, बीजेपी को हराएंगे. जब तक मंदिर नहीं बनेगा, अयोध्या नहीं जाऊंगा. इस पर दीया कुमारी ने कहा- अयोध्या में राम मंदिर जरूर बनेगा. तब रागिनी नायक ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा-  राम मंदिर बनाएंगे, जब चुनाव आएंगे, उसके बाद चादर तान कर सो जाएंगे.

“ To get latest update about Rajasthan elections SMS RJ to 52424 from your mobile . Standard SMS Charges Applicable ”

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement